नए साल से पहले ही होटल्स हुए फुल, पर्यटक के लिए गाइडलाइंस जारी
इस साल पर्यटकों की संख्या अन्य वर्षों से ज्यादा देखने को मिल रहा हैं| जिसकी वजह से इस साल उत्तराखंड समेत हर एक टूरिस्ट प्लेस पर टूरिस्टों की भारी संख्या देखनें को मिल रही हैं| ऐसे में इस साल नए साल से पहले ही होटल्स फुल हो चुकें हैं |
|| New Delhi || Aditya Kumar ||उत्तराखंड यानी टूरिस्ट पलेस अगर किसी से पूछा जाए की आप कहा घमने जाना चाहेंगे तो उस व्यक्ति की पहली पसंद पहाड़ो और हिल्स स्टेशन से भरी जगह उत्तराखंड का नाम सामने आता है| लेकिन नए साल 2023 से पहले ही इस बार लगभग सारे होटल्स फुल हो चुके है|
इतना ही नही टूरिस्ट ऐसे में शहरी इलाकों को छोड़ पहाड़ी इलाको के तरफ भी रहना पसंद करते हैं लेकिन इस साल तो यह भी संभव नही है क्योंकी कोरोना महामारी के चलते पर्टक पिछले दो साल से घूम नही पाए शायद इसी वजह से इस वर्ष पर्टकों की संख्या में भारी मात्रा में देखने को मिल रहा हैं|
पर्टकों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मसूरी, नैनीताल, देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार समेत तमाम स्थलों में अधिकांश होटल फुल हो गए हैं। इसे देखते हुए सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए हैं।
टूरिस्ट के लिए खूशखबरी
न्यू ईयर के मौके पर राज्य सरकार ने सभी होटल्स, बार और ठेकों को 24 घंटे खोलने की इजाजत दी हैं| ऐसे में टूरिस्ट इस मौके पर खुब सारी मस्ती और इस मौके का लुफ्त उठा सकेंगे | इतना ही नही टूरिस्ट कही भी देर रात तक घूम सकते है अब उन्हे पीने के लिए किसी भी तरह की समय पाबंधी का सामना नही करना पड़ेगा और वह अच्छे से घुम अथवा अपनी जर्नी को इंजोए कर सकेंगे|