तीसरी मंजिल से गिरा पेंटर हुई मौत
स्क्रीन पर दिखाई दे रही यह तस्वीरें कहीं और की नहीं बल्कि गुड़गांव के पोस्टमार्टम हाउस की हैं। पेंट करने के दौरान पेंटर की तीसरी मंजिल से गिरने की वजह से मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने मकान मालिक, ठेकेदार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। वही मृतक के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने तक शव का पोस्टमार्टम न करवाने की बात कही। जिसके चलते पुलिस के साथ टकराव के हालात बन गए, लेकिन काफी समझाने के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए। पुलिस ने आईपीसी की धारा 304ए, 336 व 34 के तहत केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
स्क्रीन पर दिखाई दे रही यह तस्वीरें कहीं और की नहीं बल्कि गुड़गांव के पोस्टमार्टम हाउस की हैं। पेंट करने के दौरान पेंटर की तीसरी मंजिल से गिरने की वजह से मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने मकान मालिक, ठेकेदार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। वही मृतक के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने तक शव का पोस्टमार्टम न करवाने की बात कही। जिसके चलते पुलिस के साथ टकराव के हालात बन गए, लेकिन काफी समझाने के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए। पुलिस ने आईपीसी की धारा 304ए, 336 व 34 के तहत केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
मूल रूप से मथुरा का रहने वाला फरीद गुड़गांव के प्रेम नगर सेक्टर-12 में रहता था और पेंट का काम करता था। वह कई दिनों से सलीम ठेकेदार के माध्यम से सेक्टर-5 के एक घर में पेंट का काम कर रहा था। मृतक की पत्नी राबिया की मानें तो कल फरीद काम पर गया था और रस्सी का झूला बनाकर पेंट कर रहा था। जिस व्यक्ति ने झूला पकड़ा था उसने झूला छोड़ दिया, जिसके चलते फरीद तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरा और उसकी मौत हो गई।
वही मृतक के परिवार की माने तो सुबह 10 बजे हुई घटना की जानकारी उन्हें शाम को दी गई। जब वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि फरीद के सिर पर पानी डालकर धोया हुआ है। जिस स्थान पर घटना हुई थी शव को वहां से खींचकर दूसरी जगह रखा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब पुलिस को मौके पर बुलाया गया तो पुलिस ने भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करनी शुरू कर दी। आरोप है कि मौके पर आए पुलिसकर्मियों ने सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए।
मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक के शव को कुछ लोग पहले अस्पताल ले गए थे, जहां उसे मृत बताने के बाद वापस लेकर आए और एक घर के आंगन में रख दिया। ठेकेदार द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए थे, जिसके कारण फरीद की मौत हुई है। मामले में ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य निकलकर आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।