पब्लिक हेल्थ के सामने की जमकर की नारे बाजी ।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी , भारतीय कम्मुनिस्ट पार्टी , युवा कल्याण संगठन व जनवादी महिला समिति से जुड़े सैंकड़ों लोगों ने शहर में पीने के शुद्ध पानी के संकट को लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भिवानी कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया तथा अधीक्षक अभियन्ता व कार्यकारी अभियन्ता को ज्ञापन दिए । प्रदर्शन का नेतृत्व माकपा के कामरेड ओमप्रकाश , भाकपा के फूलसिंह इन्दौरा , युवा कल्याण संगठन के कमल सिंह प्रधान , जनवादी महिला समिति की सन्तोष देशवाल , किसान सभा के रामफल देशवाल तथा रिटायर्ड कर्मचारी संघ के रतन कुमार जिंदल कर रहे थे ।
भिवानी 31 मई , 2024. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी , भारतीय कम्मुनिस्ट पार्टी , युवा कल्याण संगठन व जनवादी महिला समिति से जुड़े सैंकड़ों लोगों ने शहर में पीने के शुद्ध पानी के संकट को लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भिवानी कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया तथा अधीक्षक अभियन्ता व कार्यकारी अभियन्ता को ज्ञापन दिए । प्रदर्शन का नेतृत्व माकपा के कामरेड ओमप्रकाश , भाकपा के फूलसिंह इन्दौरा , युवा कल्याण संगठन के कमल सिंह प्रधान , जनवादी महिला समिति की सन्तोष देशवाल , किसान सभा के रामफल देशवाल तथा रिटायर्ड कर्मचारी संघ के रतन कुमार जिंदल कर रहे थे ।
बाद में अधीक्षक अभियन्ता कृष्ण कुमार गिल ने प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधि मण्डल के साथ शहर के जल संकट को लेकर एक घण्टे तक विस्तार से बातचीत की तथा अपने कार्यकारी अभियंता सूर्य कांत को बुलाकर अलग अलग जगहों जहां जल संकट है ,उसका शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए , उन्होंने कहा कि वे अपने विभाग क जेई , एसडीओ तथा अन्य सम्बन्धित स्टाफ को निर्देश देंगे कि वे जनता की शिकायत सुनने वास्ते फोन उठाएं । उन्होंने संकट ग्रस्त इलाकों में पानी टैंकर भेजने का आश्वासन दिया ।
बातचीत के बाद माकपा के सचिव मण्डल सदस्य व विधुत निगम के रिटायर्ड एम्शन सज्जन कुमार सिंगला कामरेड रवि खन्ना ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उच्च अधिकारियों को आगाह किया है कि यदि उन्होंने तीन दिनों में शहर के जल संकट का समाधान नहीं किया तो दोनों वामपंथी पार्टियों के नेतृत्व में शहर के हजारों लोग सड़कों पर निकलकर राज्य सरकार का विरोध करेंगे । आज के प्रदर्शन में माकपा सचिव मण्डल सदस्य कामरेड अनिल कुमार , जिला कमेटी सदस्य करतार ग्रेवाल , कामरेड रवि खन्ना , माकपा नेता बिमला घनघस , नरेन्द्र धनाना , नरेश कुमार गोयल , कप्तान पूनिया साहब , अतर सिंह अम्बेडकर कालोनी ,महाबीर फोजी , प्रताप सिंह सिंहमार , दिलबाग ग्रेवाल , नरेन्द्र स्योकंद , महेन्द्र तंवर , नरेश शर्मा , महिला नेत्री शुशीला घनघस , ज्ञान काजल , रामकुमार ढिल्लो , पृथ्वी सिंह लम्बूरिया ,महाबीर बडेसरा , फूलचन्द , भीम सिंह , नफे सिंह स्योराण , बलजीत मौखरा , समेत सैकड़ों लोग शामिल थे ।