पन्ना जिले को मिली एफएम रेडियो की सौगात
पन्ना में काफी दिनों से एफएम रेडियो की सौगात लंबित थी आज स्थानीय मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और स्थानीय सांसद बीडी शर्मा के अथक प्रयास से पन्ना जिले को एफएम रेडियो की सौगात मिली है।
||Delhi||Nancy Kaushik||पन्ना में काफी दिनों से एफएम रेडियो की सौगात लंबित थी आज स्थानीय मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और स्थानीय सांसद बीडी शर्मा के अथक प्रयास से पन्ना जिले को एफएम रेडियो की सौगात मिली है शुरुआत में यह सुबह 6:00 से रात्रि 11:10 तक पन्ना जिले के लोगों को यह सुविधा उपलब्ध होगी पीएम ने वर्चुअल उद्घाटन करते हुए कहा आकाशवाणी और दूरदर्शन को बधाई देते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि आज एक साथ 91 ट्रांसमीटरो के साथ एफएम रेडियो की सौगात मिल रही है उन्होंने कहा कि 2 करोड़ लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लोक कला लोक संस्कृति अपने क्षेत्र की सुनने को मिलेगी।
इस मौके पर पन्ना जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा एसपी धर्मराज मीणा आकाशवाणी केंद्र के आला अधिकारी और दूरदर्शन केंद्र के अशिकारी सहित भारी मात्रा में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे सरकार कलेक्टर ने कहा अथक प्रयास से पन्ना जिले को यह सुबिधा मिली है और आप लोग घर बैठे अपनी बुंदेली संस्कृति को सुनेगे हालांकि इस मौके पर आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के आला अधिकारी भी इस गरिमामय उपस्थिति में मौजूद रहे छतरपुर आकाशवाणी केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि अब लोगों को अपने रेडियो पर 100.1 ट्यून करके लोक कला और संस्कृति को सुन सकेंगे।