अंबाला शहर के न्यू इंद्रपुरी में खेलते समय गले में रस्सी फंसने से 8 साल के बच्चे की मौत
न्यू इंद्रपुरी में खेलते समय गले में रस्सी फंसने से 8 साल के बच्चे की मौत बता दें कि न्यू इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी 8 वर्षीय वंश अपने घर की छत पर खेल रहा था और खेलते समय उसके गले में रस्सी फंस जाने से बच्चे की मौत हो गई |सूचना मिलने के बाद चौकी नंबर 2 से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिटी सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया |
||Ambala || Kartik Bhardwaj || न्यू इंद्रपुरी में खेलते समय गले में रस्सी फंसने से 8 साल के बच्चे की मौत बता दें कि न्यू इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी 8 वर्षीय वंश अपने घर की छत पर खेल रहा था और खेलते समय उसके गले में रस्सी फंस जाने से बच्चे की मौत हो गई |सूचना मिलने के बाद चौकी नंबर 2 से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिटी सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया | एरिया एमसी मिथुन वर्मा ने बताया कि बच्ची के पिता दीवान को घटना की जानकारी शुक्रवार शाम करीब पौने पांच बजे हुई | बच्चा छत पर खेलने चला गया।इसी दौरान रबर की रस्सी अचानक उसके गले में फंस गई।रस्सी मोंटी गेट से जुड़ी हुई थी।बच्ची के पिता धोबी हैं, इसलिए कपड़े बांधने के लिए रस्सी रखी गई थी।
मीडिया से बात करते हुए चौकी नंबर दो इंचार्ज ने बताया कि इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी बच्चा अपने घर की छत पर खेल रहा था और वहां पर की प्लास्टिक की रस्सी बंधी हुई थी खेलते हुए बच्चे की गर्दन उस रस्सी में अटकी और उसका दम घुट गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई बच्चे को देखने जब उसकी बहन छत पर आई तो वह चिल्लाने लगी जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे देखा और नागरिक अस्पताल ले आए | उसकी बहन बच्चे को देखने छत पर आई तो उसकी मौत हो गई, वह चिल्लाने लगी, जिसके बाद उसके परिजन उसे देख सिविल अस्पताल ले आए |