निवर्तमान सांसद ने स्कूल बस सड़क हादसे पर नम आंखों से गहरा शोक व्यक्त किया
निवर्तमान सांसद ने स्कूल बस सड़क हादसे पर नम आंखों से गहरा शोक व्यक्त किया पीड़ित परिवारों को हिम्मत के लिए भगवान से प्रार्थना की सख्त कार्रवाई नही हुई तो भविष्य में हादसों को नहीं टाल पाएंगे-धर्मबीर चंद पैसों के लालच में शराबी कबाबी चालक को रखना स्कूल प्रशासन का व्यवहार गलत:-धर्मबीर हादसे को लेकर स्कूल में 2 मिंट का किया मौन
भिवानी, जिला महेंद्रगढ़ के कनीना के गांव उन्हानी में हुए स्कूल सड़क हादसे को लेकर भिवानी महेन्द्रगढ़ लोकसभा भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने नम आंखों से गहरा शौक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही हृदय विधायक घटना है, जब ड्राइवर को बच्चों ने रोका और स्कूल प्रशासन का फिर भी इस तरह का व्यवहार था ,इससे बड़े दुख की कोई बात नहीं है। कहा कि ऐसी छकड़ा बसे हैं जिनके लाइसेंस भी रीनूवल नहीं है तथा एक शराबी कबाबी को पैसों के लालच में रखना प्रशासन का कोई व्यवहार नहीं है। उन्होंने इस बारे में सीएम और प्रशासन से बात की और कहा कि यदि मामले में सख्त कार्रवाई नहीं होती है तो आगे हादसों को नहीं टाल पाएंगे।