नशा मुक्ति दिवस पर गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम मे 2000 युवाओं ड्रग्स के खिलाफ भरी हुंकार ।

[parveen kumar,hisar] आज 26 जून विश्व ड्रग निषेध दिवस के अवसर पर गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के चौ. रणवीर सिंह ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों/ कर्मचारियों सहित हजारों की तादाद मे युवाओं ने भाग लिया । इस अवसर पर समाज मे बढते ड्रग्स के प्रचलन व रोक लगाने व समाज को ड्रग मुक्त करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए शपथ ग्रहण की ।

आज 26 जून विश्व ड्रग निषेध दिवस के अवसर पर गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के चौ. रणवीर सिंह ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों/ कर्मचारियों सहित हजारों की तादाद मे युवाओं ने भाग लिया ।  इस अवसर पर समाज मे बढते ड्रग्स के प्रचलन व रोक लगाने व समाज को ड्रग मुक्त करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए शपथ ग्रहण की ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे डा0 एमं रवि किरणएडीजीपी हिसार मंडल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपायुक्त हिसार श्री प्रदीप दहिया ने शिरकत की ।  मुख्य अतिथि एडीजीपी हिसार मंडल ने कहा समाज मे बढ़ता ड्रग का प्रचलन एक बडी चुनौती हैड्रग्स की समस्या ने समाज मे अपराध का ग्राफ भी बढ़ाया है।  समाज को ड्रग मुक्त बनाने के लिये सम्बन्धित सभी विभागो को निष्ठा से प्रयास करना है । उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने- अपने स्तर पर ड्रग्स की समस्या को खत्म करने के लिये प्रयास जारी रखना है । आप स्वयं ड्रग्स से दूर रहेअपने घर परिवार को दूर रखेंबच्चों की खेलो में रुचि पैदा करेंआपके छोटे- छोटे प्रयास बहुत बडा बदलाव लेकर आयेगे ।

उन्होने हिसार मंडल को ड्रग मुक्त बनाने के लिये किये जा रहे प्रयासो बारे बताते हुए कहा कि इस समस्या के निवारण के लिये तीन स्तर पर कार्य किये जा रहे है । ड्रग की सप्लाई चैन तोड़ने का कार्ययुवा जो ड्रग्स के दलदल मे फस गये है उन्हे इस लत से छुटकारा दिलवाने के लिये उनका उपचार करवाने का कार्य व हमारी नई युवा पीढ़ी नशे की तरफ ना जायेउन्हें बचाने के लिये पहले से ही जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है ।

 उन्होंने कहा हिसार मंडल मे ड्रग्स की डिमांड को नियंत्रित करने की दिशा मे पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासो के अच्छे परिणाम आये है । हिसार मंडल मे लगभग 700 लोगों ने ड्रग्स को अलविदा कहा है व नये युवा ड्रग्स की लत में नही आये यह खुशी की बात है।

उन्होने हिसार जिले के पांच गांवो को भी ड्रग मुक्त गांव घोषित कियापांचो गांवों के सरपंचों को उनके नेक कार्यो के लिये सम्मानित किया । ड्रग मुक्त गांव व सम्मानित होने वाले सरपंचों के नाम – गांव सिन्डोल के सरपंच प्रतिनिधि सुरजीत सिंह,  गांव फ्रासी के सरपंच पाला रामगांव चिडोद की सरपंच श्रीमती बाला देवी हरिकोट की सरपंच अनुगांव देवीगढ़ पुनिया के सरपंच श्री मनोज कुमार शामिल है । इन गांवों मे ड्रग्स से प्रभावित युवा नशा छोड चुके हैकुछ उपचाराधीन भी हैसर्वे के दौरान इन गांवों मे कोई ड्रग तस्कर नही पाया गया । इन गांवों मे पहले की अपेक्षा ड्रग्स के मामले मे 80/90 प्रतिशत सुधार है ।

एडीजीपी ने नशे की लत छोड समाज हितैषी कार्य करने वाले युवाओं को भी सम्मानित कियाअमन पुत्र रामबाबू जो ड्रग से प्रभावित था अपनी नौकरी भी नशे के चक्कर मे गवाई । अब ड्रग छोड भैंसो की डेयरी चलाता है । समाज के लिये दुध का उत्पादन करता हैएडीजीपी ने युवक की प्रशंसा की व कहा कि अन्य युवाओं को भी अमन से प्रेरणा लेनी चाहिये ।

कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे पहुंचे श्री प्रदीप दहियाउपायुक्त हिसार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज मे कामयाब होने का महत्वपूर्ण सूत्र हैअपना लक्ष्य बनायेखुद पर भरोसा रखेनियमो मे रहकर लक्ष्य की और बढ़ते रहे ।  जीवन मे लक्ष्य व नियमों के बिना युवा भटक जाते है । समाज मे अपनी प्रतिष्ठा/ पहचान बनाने के लिये भी मनुष्य को अपने नियमों पर अडिग रहना पडता है । जीवन मे अपने आदर्श नियमों पर चलने वालो की पहचान होती हैलोग उनका सम्मान एवं उन पर विश्वास करते है । युवाओं को अपनी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा समाज मे बदलाव आयेगा। उन्होंने युवाओं से अनेक प्रश्न किये व युवाओं ने भी उनसे अनेक प्रश्न कर अपनी जिज्ञासा तृप्त की ।

पुलिस अधीक्षक हिसार श्री मोहित हांडा ने भी समाज को ड्रग मुक्त बनाने में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि पुलिस तस्करों का नेटवर्क तोड रही है वही समाज से ड्रग की डिमांड को कम करने की दिशा मे भी कार्य कर रही हैड्रग की लत मे पड़े युवाओं का सही मार्गदर्शन एवं सहयोग कर उन्हे लत से छुटकारा दिलाना मानवता का कार्य है ।  युवा अपने आस- पास नशे की लत से प्रभावित लोगों का मार्गदर्शन एवं सहायता कर उन्हे ड्रग की लत से छुटकारा दिलवाने मे सहयोग करें । कहा इस दिशा मे आपका कार्य उक्त व्यक्ति के उपकार तक सीमित नहीं बल्कि उसके परिवार व समाज का उपकार भी निहित है ।  

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपिकाराहुल शर्मा ने भी अपने विचार साझा कियेएएसपीहिसार श्री राजेश कुमार मोहन सभागार मे पहुचे सभी मेहमानो का स्वागत किया ।  भीम एवं अजुर्न अवार्डी  डीएसपी रविन्द्र सागवान ने युवाओ को आजीवन ड्रग से दूर रहने की शपथ दिलवाई । इस कार्यक्रम में लोक संपर्क विभाग के कर्मचारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से समा बांधास्कूलों के बच्चों ने योगा व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नशे के कुप्रभावों को दर्शाय़ा । इस अवसर पर शिक्षा विभाग एवं हरियाणा रोडवेज से प्रशिशु डाईवरखेल विभागआईटीआई हिसार सहित अनेक शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने कार्यक्रम मे भाग लिया ।