गुरुग्राम-ब्रह्मकुमारी दुवारा नशा मुक्त भारत अभियान की शरुआत
नशा केवल नशीली वस्तुओं में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के चलते युवा वर्ग नशे का आदि होता जा रहा है। जिससे बचने की बहुत आवश्यकता है। युवा वर्ग सारा दिन फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और गूगल की चपेट में ऐसा आया है कि उससे बचने का कोई उपाय नहीं सूझ रहा है।
||Delhi||Nancy Kaushik||नशा केवल नशीली वस्तुओं में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के चलते युवा वर्ग नशे का आदि होता जा रहा है। जिससे बचने की बहुत आवश्यकता है। युवा वर्ग सारा दिन फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और गूगल की चपेट में ऐसा आया है कि उससे बचने का कोई उपाय नहीं सूझ रहा है। इसी को लेकर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय द्वारा नशा मुक्त भारत की शुरुआत की है। लघु नाटिका के जरिए बच्चों ने सोशल मीडिया के अवगुणों से लोगों को अवगत करवाया। की किस तरह से आज के युग मे परिवार का महत्व कितना है और सभी को परिवार के सदस्यों का साथ कितना जरूरी है। सोशल मीडिया से किस तरह से दूर रहे और जरूरत के हिसाब से ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल करे।
वही सबका सहयोग संस्था के अध्यक्ष आलोक अरोड़ा की माने तो आज युवा वर्ग अधिकांश समय वट्सअप, फेसबुक पर व्यस्त रहता है। इन का जहा फायदा है तो वही इनका अवगुण भी सामने आने लगे है। लोगो का आपस मे भाई चारा खत्म होता जा रहा है। कोई किसी से सुख दुख बांट कर खुश नहीं है। अब तो सुख दुख की बातें भी सोशल मीडिया पर ही होने लगी है। जो कि समाज के लिए काफी घातक है। इस लिए नशा मुक्त भारत अभियान की काफी आवश्यकता है। जो लोगो को एक साथ जोड़ने में सहायक होगी और युवा वर्ग नशा मुक्त होगा।