नवरात्र का दूसरा दिन, जानिए किस देवी की जाती है उपासना
नवरात्रों में मां दूर्गा की पूजा-अर्चना श्रद्धा भाव से की जाती है, पहले नवरात्रे में मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाती,आज यानि 23 मार्च को नवरात्र का दूसरा दिन है,
||P24News||Rajnipal|| जैसा आप सब जानते है कि चैत्र मास के नवरात्र शुरू हो गए है। कहा जाता है कि नवरात्रों में मां दूर्गा की पूजा-अर्चना श्रद्धा भाव से की जाती है। ऐसा माना जाता है कि नवरात्रे 9 दिन के होते है जिसमें दूर्गा मां के 9 स्वरूपों की उपासना व व्रत रखा जाता है। मां दूर्गा की पूजा करने से सभी दुखों से मूक्ति मिलती है। 2023 में नवरात्रे कल यानि 22 मार्च से शुरू हो गए है पहले नवरात्रे में मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाती है। जो मां शैलपुत्री की उपासना करता है वह मनवांछित फल की प्राप्ति करता है।
आज यानि 23 मार्च को नवरात्र का दूसरा दिन है। कहा जाता है कि इस दिन मां ब्रहाचारिणी की उपासना की जाती है। मां ब्रहाचारिणी की उपासना करने से तप, त्याग, सदाचार और संयम की वृद्धि होती है।
मां ब्रह्माचारिणी को ज्ञान और तप की देवी हैं। ब्रह्म का मतलब तपस्या होता है, तो वहीं चारिणी का मतलब आचरण करने वाली। इस तरह ब्रह्माचारिणी का अर्थ है- तप का आचरण करने वाली।
आपको बता दे कि मां ब्रह्माचारिणी के दाहिने हाथ में मंत्र जपने की माला और बाएं में कमंडल है। मान्यता है कि जो भी जातक सच्चे मन से मां ब्रह्माचारिणी की पूजा करते हैं, उन्हें धैर्य के साथ और ज्ञान की प्राप्ति होती है।