नारायणगढ़ नगरपालिका के उपप्रधान बने पार्षद आईना गुप्ता
नारायणगढ़ नगरपालिका के उपप्रधान पद के लिए वार्ड नंबर 1 से पार्षद आईना गुप्ता को निर्विरोध चुन लिया गया है । सोमवार को उपप्रधान पद के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सीजीएम की अध्यक्षता में नगरपालिका कार्यालय में बैठक हुई |
|| Naraingarh, Haryana || Aditya Kumar || नारायणगढ़ नगरपालिका के उपप्रधान पद के लिए वार्ड नंबर 1 से पार्षद आईना गुप्ता को निर्विरोध चुन लिया गया है । सोमवार को उपप्रधान पद के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सीजीएम की अध्यक्षता में नगरपालिका कार्यालय में बैठक हुई नामांकन पत्र ठीक पाए जाने के बाद आईना गुप्ता को उपप्रधान घोषित किया गया ।
आईना गुप्ता ने मीडिया को बताया
वही मीडिया से बातचीत करते हुए आईना गुप्ता ने अपनी खुशी जाहिर की और सभी का धन्यवाद किया और पार्षदों का भी धन्यवाद किया कि इन्हीं की सहमति से आज मैं उपप्रधान नियुक्त की गई हूं । वही नगर पालिका के चेयरमैन रिंकी वालिया ने खुशी जाहिर की और कहा कि एक महिला उपप्रधान बनी है उसे बधाई देती हूं और हम दोनों मिलकर अपने शहर का पूर्ण विकास करेंगे ।
अंबाला के जिला अध्यक्ष राजेश बतौर ने आइना गुप्ता को बधाई दी और महिला शक्ति की इज्जत करते हुए आज 2 महिलाओं के हाथ में नारायणगढ़ की डोर आ गई है नारायणगढ़ की प्रत्येक मुद्दों को प्राथमिकता से उठाएंगे और विकास करेंगे और सरकार इनके साथ है और नारायणगढ़ का विकास करने के लिए यह तत्पर रहेंगे और भारतीय जनता पार्टी इनके साथ है। कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी, यमुनानगर के विधायक घनश्याम अरोड़ा भी मौजूद रहे वही कुरुक्षेत्र के सांसद नयाब सैनी ने आइना गुप्ता को व सभी पार्षदों को बधाई दी और कहा कि अब नारायणगढ़ में विकास का कार्य होगा नारायणगढ़ के लोगों की जो अपेक्षा हो वे उन अपेक्षाओं पर खरी उतरेंगी और हम सब मिलकर इनका सहयोग करेंगे