होली मिलन समरोह के जरिए सामाजिक न्याय संगठन ने दिखाई अपनी ताकत

होली का त्यौहार ज्यो-ज्यो पास आ रहा है त्यों-त्यों साइबर सिटी गुरुग्राम में होली मिलन समारोह की धमक देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में सामाजिक न्याय संगठन ने गुरूग्राम के सेक्टर-112 में होली मिलन समारोह एवम कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। समारोह में हरियाणा की मशहूर सिंगर सपना चौधरी के गानों ने समा बांध दिया। जैसे ही सपना चौधरी स्टेज पर पहुची उन्हें देखने और उनके गानों को सुनने के लिए लोगो का हजूम उमड़ पड़ा।

होली का त्यौहार ज्यो-ज्यो पास आ रहा है त्यों-त्यों साइबर सिटी गुरुग्राम में होली मिलन समारोह की धमक देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में सामाजिक न्याय संगठन ने गुरूग्राम के सेक्टर-112 में होली मिलन समारोह एवम कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। समारोह में हरियाणा की मशहूर सिंगर सपना चौधरी के गानों ने समा बांध दिया। जैसे ही सपना चौधरी स्टेज पर पहुची उन्हें देखने और उनके गानों को सुनने के लिए लोगो का हजूम उमड़ पड़ा। सपना के गानों और डांस पर युवा जम कर थिरके। समाजिक न्याय संगठन के बीर सिंह उर्फ बीरू सरपंच की माने तो संगठन का मुख्य उद्देश्य नगर निगम दुवारा हाउस टैक्स की की जा रही मनमानी वसूली को लेकर है। जो गांव नगर निगम के अंदर आए है उनसे हाउस टैक्स वसूल किया जाना ग्रामीणों के साथ अन्याय है। जिसका संगठन विरोध कर रहा है। अभी लोकसभा चुनाव के चलते अचार सहिता लगी हुई है, जैसे ही चुनाव समापन होंगे संगठन सरकार को अपना विरोध दर्ज करवाएगा। होली भाईचारे का त्योहार है इस लिए संगठन ने फैसला किया था कि सभी गांवों के लोगो को इकठ्ठा कर त्योहार मनाया जाए और कार्यकर्ता सम्मेलन भी किया जाए,जिससे किसी को यह न महसूस हो कि संगठन खत्म हो गया है और कुछ नही कर रहा है।