बिलासपुर नगर के प्राचीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में शनिवार से शिव महापुराण कथा का शुभारंभ
बिलासपुर नगर के प्राचीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में शनिवार से शिव महापुराण कथा का शुभारंभ | बिलासपुर नगर के प्राचीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में शनिवार से शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हो गया। वीर हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ भाग लिया।
||Bilashpur|| Kartik Bhardwaj || बिलासपुर नगर के प्राचीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में शनिवार से शिव महापुराण कथा का शुभारंभ | बिलासपुर नगर के प्राचीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में शनिवार से शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हो गया। वीर हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ भाग लिया। इस शोभायात्रा में शिव महापुराण ग्रंथ को सादर आयोजन स्थल तक लाया गया। कथा के शुभारंभ पर मंदिर न्याय अधिकारी एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। पंडितों द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर एसडीएम अभिषेक गर्ग से कथा यज्ञ का शुभारंभ करवाया। मंदिर न्यास के पुजारी पंडित बाबू राम शर्मा ने बताया कि इस शिव महापुराण कथा में प्रसिद्ध कथा वाचक भास्करानंद शर्मा अपने मुखारविंद से प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे।उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दो बजे से शाम पांच बजे तक कथा प्रवचन होंगे |
जबकि 18 फरवरी को शोभायात्रा का आयोजन होगा | जिसमें विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा भगवान शिव पार्वती जी की भव्य झांकियां निकाली जाएंगी। यह शोभायात्रा नगर के डियारा सेक्टर, मेन मार्कट, गुरूद्धारा कलगीधर, रौड़ा सैक्टर होते हुए वापिस मंदिर परिसर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को हवन यज्ञ के बाद पूर्णाहुति कार्यक्रम होगा जबकि शाम को तीन बजे से लेकर सात बजे तक प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा। उन्होंने समस्त धर्मप्रेमियों से इस कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की है।