देहरादून में जमीनों की अवैध प्लाटिंग कर हो रही बिक्री, रेरा ने लगाया प्रतिबंध

देहरादून में जमीनों की अवैध प्लाटिंग कर लोगो को बेचा जा रहा है। दरअसल देहरादून के मोहकमपुर में करीब 2000 वर्गमीटर के भूखंड का न ही MDDA से लेआउट पास कराया गया और न ही रेरा में रजिस्ट्रेशन कराया गया।

||Delhi||Nancy Kaushik||देहरादून में जमीनों की अवैध प्लाटिंग कर लोगो को बेचा जा रहा है. दरअसल देहरादून के मोहकमपुर में करीब 2000 वर्गमीटर के भूखंड का न ही MDDA से लेआउट पास कराया गया और न ही रेरा में रजिस्ट्रेशन कराया गया, इसके बावजूद भी इस भूखंड की अवैध प्लाटिंग कर बिक्री शुरू कर दी गई।

मामला MDDA या रेरा की सक्रियता से उजागर नहीं हुआ, बल्कि इंकैंडिसेंट्स कंपनी के निदेशकों के बीच हुए आपसी विवाद के चलते यह प्रकरण रेरा के पास जा पहुंचा. दरअसल रेरा में शिकायत दर्ज कराने वाले शिकायतकर्ता गंगोत्री इंकैंडिसेंट्स कंपनी के निदेशक तुषार कुमार और नितिन कपूर हैं।


उन्होंने आरोप लगाया है कि कंपनी के अन्य निदेशक राम सिंह आनंद पंवार और वैभव ने बिना उनकी सहमति के कंपनी की मोहकमपुर क्षेत्र में स्थित भूमि पर प्लाटिंग कर बिक्री शुरू कर दी है, जबकि भूखंड का न तो लेआउट पास कराया गया और न ही रेरा में पंजिकरण कराया गया. हालांकि मामले में तत्परता दिखाते हुए रेरा सदस्य मनोज कुमार ने संबंधित भूमि की रजिस्ट्री पर रोक लगाने के आदेश जिलाधिकारी और महानिरीक्षक को जारी कर दिए हैं।


प्रकरण की सुनवाई करते हुए रेरा सदस्य मनोज कुमार ने कहा कि बिना लेआउट व रेर पंजिकरण के प्लाटिंग करना नियम के विरूद्ध है. लिहाजा, इस भूमि की रजिस्टी पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही एमडीडीए को भी कार्रवाई के लिए आदेश की प्रति भेजी गई है. साथ ही कंपनी के अन्य निदेशकों को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा गया है. इस प्रकरण में अगली सुनवाई अब 8 मई को की जाएगी।