देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व की शुरुआत हो चुकी है।

देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि हरियाणा में 25 मई को मतदान होना है जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया अपना नामांकन दाखिल करने अंबाला के उपायुक्त कार्यालय पहुंची। यहां बंतो कटारिया के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,हरियाणा के सीएम मनोहर लाल,कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर और राज्य मंत्री असीम गोयल मौजूद रहे।

400 पार के नारे के साथ चुनावी रण में उतरी भाजपा की अंबाला लोकसभा सीट से प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज अपना नामांकन अंबाला में दाखिल किया। बंतो कटारिया के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,हरियाणा के सीएम मनोहर लाल,कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर और राज्य मंत्री असीम गोयल भी मौजूद रहे। बंतो कटारिया का नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद मीडिया से रूबरू हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का पीएम चुनने का देश की जनता मन बना चुकी है। जिस लक्ष्य के साथ बीजेपी चुनाव में उतरी है उसे जरूर हासिल करेंगे। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीटें भाजपा जीतेगी। इसके साथ ही गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के 55 साल सत्ता में रहते हुए एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई उस पर जनता भरोसा नहीं करेगी। जिसके 55 साल के राज में लोगों को शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा  न मिली हो,हजारों गांव बिजली से वंचित रहे हों,करोड़ों लोगों के घर गैस चूल्हा न पहुंचा हो वो और जिनकी खुद की गारंटी नहीं वो लोगों की गारंटी क्या लेंगे। 
बंतो कटारिया के नामांकन दाखिल करने के दौरान सीएम नायब सैनी भी मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि सरकार की जन कल्याण की नीतियां , गरीब-मजदूर के लिए चलाई गई योजनाओं को लेकर पूरे देश व प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर पॉजिटिव माहौल है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी हम 10 सीटें जीतेंगे। इसके साथ साथ सरपंच एसोसिएशन द्वारा बीजेपी के विरुद्ध प्रचार को लेकर भी सीएम ने कहा कि उनके साथ बातचीत हो रही है।