पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का फतेहाबाद में कार्यक्रम
पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का फतेहाबाद में कार्यक्रम, ई टेंडरिंग को लेकर देवेंद्र बबली ने कहा, कुछ लोग भृमित है या किसी के प्रभाव में, शीघ्र ही उन्हें भी समझ आ जायेगी, ई टेंडरिंग को लेकर कुछ जरूर बदलाव किए है.
|| Fatehabad || Aditya Kumar || पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का फतेहाबाद में कार्यक्रम, ई टेंडरिंग को लेकर देवेंद्र बबली ने कहा, कुछ लोग भृमित है या किसी के प्रभाव में, शीघ्र ही उन्हें भी समझ आ जायेगी, ई टेंडरिंग को लेकर कुछ जरूर बदलाव किए है, उसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, टोहाना में जो हाल था वही फतेहाबाद में दिख रहा है, भय , लेकिन बबली भय के माहौल नही रहने देंगे। टोहाना में भय का माहौल बनाने वालों का बोरी बिस्तरा जनता ने गोल कर दिया है, फतेहाबाद में उनका वही हाल होगा, देवेंद्र बबली ने कहा मैं जन प्रतिनधियों से आह्वान करता हूँ किसी के दबाव में आकर और डर कर काम करने की जरूरत नही है, सरपंचों द्वारा 23 जनवरी के कार्यक्रम और सीएम को काले झंडे दिखाने के सवाल पर बोले मंत्री देवेंद्र बबली - कहा - 23 तारीख को टोहाना में शहीदों की याद में कार्यक्रम है, उसका कोई विरोध करता है तो उनकी समझ है।
पंचायती राज संस्थाओं के नवनियुक्त जनप्रतिनिधियों से रूबरू होने व अगामी 23 जनवरी को मधुर मिलन समारोह का निमंत्राण देने के लिए केबिनेट मंत्री देवेन्द्र बबली कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि चुने हुए जन प्रतिनिधियों को वे बिना किसी डर और दबाव के काम काम करे। निष्पक्ष व बिना डर के गांवों के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि ई टेंडरिंग को लेकर कुछ जरूरी बदलाव किए है, उसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसी पॉवर सीधी चुने हुए जनप्रतिनिधियों को दी जा रही है।
बबली ने कहा कि जनप्रतिनिधि संशोधित किए गए एक्ट को पहले पढ़े और फिर अपना सुझाव दें। पंचायत एवं विकास मंत्री ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ई टेंडरिंग को लेकर कुछ लोग सरपंचों को भ्रमित करने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले लोग किसी के प्रभाव में आकर ई टेंडरिंग का विरोध कर रहे है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने पंचायतों का सशक्त करने का काम किया है उन्हें वो शक्तियों भी दी जा रही है जो पहले विधायक अथवा मंत्री लेवल तक हुआ करती थी और यह बात उनके कुछ शुभचिंतको को पच नही रही है और वे चुने हुए प्रतिनिधियों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो संशोधन अब किया गया है उसमें भी सरपंचों को और अधिकार दिए गए हैं। उन्हेोनें यह भी कहा कि सभी इस संशोधन को पढ़ ले अगर फिर भी उन्हें लगता है कि इसमें और संशोधन की आवश्यक्ता है तो अभी भी रास्ते खुले हैं।
सरपंचों द्वारा 23 जनवरी के कार्यक्रम और सीएम को काले झंडे दिखाने के सवाल पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि 23 जनवरी को टोहाना में शहीदों की याद में कार्यक्रम है, उसका कोई विरोध करता है तो यह उनकी समझ है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मधुर मिलन समारोह शहीदों का शहीदी दिवस है। कार्यक्रम में जजपा संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं और नेताओं की गैरमौजूदगी के पूछे गए सवाल पर देवेन्द्र बबली ने कहा कि कार्यकर्ता और नेता संगठन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं और आने वाले चुनावों में इसका असर भी देखने को मिलेगा।