दिल्ली में MCD चुनाव के लिए मतदान जारी , आप और बीजेपी में की टक्कर || P24 News

दिल्ली में सुबह 8 बजे से मतदान  जारी हो चूका है , आम आदमी पार्टी (AAP ) कूड़े को बड़ा मुदा बनाकर चुनाव जारी है और वही बीजेपी (BJP )निकाय चुनाव को जितने के लिए आश्वषित करते हुए दिख रहे है लेकिन कांग्रेस को आधार बचाने की उम्मीद

दिल्ली में MCD चुनाव के लिए मतदान जारी , आप और बीजेपी में की टक्कर  || P24 News

1 दिल्ली में इस बार 250 वार्डों में करीब 1.5 करोड़ लोगों का मतदान करने का योग्य। सुबह 8 बजे वोटिंग जारी पोलिंग बोथ के बाहर शाम 5.30 बजे तक होंगे बंद मतदान के दिन मेट्रो सेवाए सुबह ४ बजे शरू हो जाएगी | चुनाव के परिणाम होंगे 4 दिसंबर को घोषित| 

2 दिल्ली MCD चुनाव के लिए इस बार 1300 से ज्यादा उमीदवार है AAP और BJP , इस बार दोनों राज्यों और केंद्र में सरकारों के माध्यम से दिल्ली में  प्रशासन के  कुछ हिस्सों को कर रहे है नियंत्रित | आप के उदय से दिल्ली में अपने ज़मीन हासिल करने के कर रहे है मेहनत जारी | कांग्रेस की कुल 247 पर के लिए तैयारी जारी 


 3 परन्तु दिल्ली में पिछले 24 सालो में दिल्ली में कभी सरकार नहीं बनाई , लेकिन MCD इलेक्शन में इसका कब्ज़ा मज़बूत रहा | लेकिन 2015 के विधान सभा के चुनावों पर आप द्वारा 70 में से सबसे रिकॉर्ड 67 सीटों के बाद भी , बीजेपी में पिछले 2 साल बाद , अपने 272 सीटों पर से कुल 181 सीट जीतकर नागरिक निकाय को रखा था बरकार , आप की कुल  48 सीटों से दूसरी और कोंग्रेस 30 के साथसाथ कुल तीसरे स्थान पर है 

4 बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी को कुछ झोपड़पट्टी पुनर्वास फ्लैटों की चाबियां सौंपने के लिए - अपने अभियान के मुख्य आकर्षण में से एक - और पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा और कई मुख्यमंत्रियों के अलावा अमित शाह के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रियों को एक अभियान में तैनात किया.