तमिलनाडु के शहर कोयम्बटूर में देखा गया White Cobra
तमिलनाडु में इन दिनों काफी बारिश और तूफान का मौसम चल रहा है। ऐसे मौसम में अक्सर जीव जन्तु अपने बिल से बाहर निकल जाते है। इसी के चलते यह अजीब और गरीब कोबरा भी तूफान के चलते बिल से बाहर निकल आया जिससे लोग देखकर हैरान हो गए क्योंकि आम तौर पर कोबरा या तो काला या भूरा रंग का होता है लेकिन यह कोबरा पुरी तरह से सफेद था।
||Delhi||Nancy Kaushik||विश्व स्वास्थ्य संगठन की माने तो भारत में हर साल 81 हजार से लेकर 1.38 लाख मौतें सांप के काटने से होती हैं. जिनमें कोबरा के काटने के मामले भी काफी ज्यादा होते है। हम इस बारे में बात इसलिए कर रहे है क्योंकि हाल ही में तमिलनाडु के शहर कोयम्बटूर में कोबरा देखा गया वो भी ऐसा वेसा कोबरा नहीं बल्कि वाइट यानी सफेद कोबरा देखा गया।
दरअसल तमिलनाडु में इन दिनों काफी बारिश और तूफान का मौसम चल रहा है। ऐसे मौसम में अक्सर जीव जन्तु अपने बिल से बाहर निकल जाते है। इसी के चलते यह अजीब और गरीब कोबरा भी तूफान के चलते बिल से बाहर निकल आया जिससे लोग देखकर हैरान हो गए क्योंकि आम तौर पर कोबरा या तो काला या भूरा रंग का होता है लेकिन यह कोबरा पुरी तरह से सफेद था।
सफेद कोबरा को विज्ञान की भाषा में अल्बीनो कोबरा (Albino Cobra) कहते है। अल्बीनो यानी सफेद रंग के जीव जिनकी आंखें लाल या गुलाबी होती है। इन्हे देखने में दिक्कत होती है और कुछ तो दृष्टिहीन होते है इसके साथ ही यह शरीर से भी कमजोर होते है लेकिन तमिलनाडु में पाया गया सफेद कोबरा बिल्कुल स्वस्थ है , वह पुरी तरह से विकसित हो चुका है।
फिलहाल वाइल्ड लाइफ एंड नेचर कंजर्वेशन ट्रस्ट (WNCT) के एक्सपर्ट्स ने इसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। उन्होने कहा कि इस कोबरा को पकड़ना बेहद जरुरी था क्योंकि यह बहुत जहरीला था और इसके काटने से किसी व्यक्ति की जान भी जा सकती थी।