ड्रोन से फूड डिलीवरी के दौरान फूड सप्लाई करने वाली कंपनी पर एफआईआर दर्ज की गई है

ड्रोन से फूड डिलीवरी के दौरान फूड सप्लाई करने वाली कंपनी पर एफआईआर दर्ज की गई है कंपनी के खिलाफ आरोप है की शहर में धारा 144 लगी होने के बावजूद कंपनी ने नियमो को ताक पर रख ड्रोन के जरिये फूड सप्लाई किया घटना बीती 15 फरवरी की है जब फूड सप्लाई करने के दौरान S K Air कंपनी का एक बड़ा ड्रोन साउथ सिटी के मकान से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया मामले में जिला उपायुक्त ने धारा 144 के उलंघन को लेकर संबंधित कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए थे धारा 144 के तहत किसी भी तरह के ड्रोन को उड़ाने पर थी पूर्णतः पाबंदी बता दे S K Air कंपनी गुरुग्राम के उद्योगविहार से साउथ सिटी सेक्टर 50 और इसके आसपास के इलाकों में फूड सप्लाई का काम करती है

ड्रोन से फूड डिलीवरी के दौरान फूड सप्लाई करने वाली कंपनी पर एफआईआर दर्ज की गई है
कंपनी के खिलाफ आरोप है की शहर में धारा 144 लगी होने के बावजूद कंपनी ने नियमो को ताक पर रख ड्रोन के जरिये फूड सप्लाई किया
घटना बीती 15 फरवरी की है जब फूड सप्लाई करने के दौरान S K Air कंपनी का एक बड़ा ड्रोन साउथ सिटी के मकान से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया
मामले में जिला उपायुक्त ने धारा 144 के उलंघन को लेकर संबंधित कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए थे
धारा 144 के तहत किसी भी तरह के ड्रोन को उड़ाने पर थी पूर्णतः पाबंदी
बता दे S K Air कंपनी गुरुग्राम के उद्योगविहार से साउथ सिटी सेक्टर 50 और इसके आसपास के इलाकों में फूड सप्लाई का काम करती है
मामले में सेक्टर 50 पुलिस थाने में प्रतिबंध के बावजूद ड्रोन उड़ाने लापरवाही बरतने और मशीन से लापरवाही का लोगो की जान को जोखिम में डालने को लेकर मामला दर्ज किया गया है
साइबर सिटी के सेक्टर 50 थाने में फूड सप्लाई के दौरान ड्रोन के गिरने से एफआईआर दर्ज की गई है....एफआईआर में स्काई एयर ऐलिवेटिंग फूड सप्लाई कंपनी पर आरोप है की कंपनी ने न केवल नियमो को ताक पर रख ड्रोन के जरिये फूड सप्लाई की बल्कि मशीन को लापरवाही से चला लोगो की जान को खतरे में डाला....दरअसल इस बाबत गुरुग्राम के डीएम निशांत कुमार यादव ने टेलिफ्यूनिक बातचीत में बताया की 15 और 16 फरवरी को सीएम मनोहर लाल गुरुग्राम में थे और इसी के चलते शहर में धारा 144 लगाई गई थी और धारा 144 के तहत संबंधित इलाको में किसी भी तरह के ड्रोन उड़ाने को लेकर पूर्णतः पाबंदी होती है लेकिन कंपनी ने नियमो की अनदेखी कर न केवल ड्रोन से फूड सप्लाई किया बल्कि ड्रोन के गिरने से लोगो की जान को खतरे में डाला
दरअसल बीती 15 फरवरी की शाम SK Air(स्काई एयर ऐलिवेटिंग) कंपनी का एक बड़ा ड्रोन उद्योगविहार इलाके से नॉनवेज की फूड डिलीवरी लेकर सेक्टर 50 की और निकला था और साइट सिटी 2 के G ब्लॉक के मकान नंबर 68 से टकरा का डिलीवरी समेत नीचे गिर गया.....जहाँ ड्रोन और फूड पैकेट गिरा वहाँ बड़ा गढ्ढा बन गया था....SK Air(स्काई एयर ऐलिवेटिंग) कंपनी सेक्टर 50 साउथ सिटी और इसके आसपास के इलाकों में ड्रोन के जरिये फूड सप्लाई का काम करती आ रही है.....बहरहाल पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर और डीएम के आदेशों की उलंघना के तहत धारा 188,287,336 के तहत मामला दर्ज कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है
वही पुलिस संबंधित कंपनी की ड्रोन के जरिये फूड सप्लाई की परमिशन की जांच भी कर रही है के SK Air(स्काई एयर ऐलिवेटिंग) कंपनी परमिशन लेकर फूड सप्लाई करने में लगी थी या फिर नियमो को ताक पर रख इस तरफ की बड़ी लापरवाही को अंजाम दिया जा रहा था।