डीएसपी ने दिलाई नशा न करने की शपथ
[mailpal kashyap,indri] इंद्री के बजाज फार्म हाउस में पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के आदेशों के अनुसार डीएसपी नायब सिंह व डीएसपी सुभाष चंद ने नशामुक्त भारत पखवाड़ा के तहत लोगों को नशे के विरूद्व जागरूकताअभियान चलाया। इस मौके पर सभी लोगो नशा न करने को लेकर लोटा नून भी गिरवाया। इस मौके पर डीएसपी नायब सिंह ने कहा कि यह टीम आमजन को नशीली दवाओं, नशीले पदार्थो के शरीर पर होने वाले दुष्परिणामों व दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी । उनहोंने कहा कि जिला पुलिस के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को नशे की बुराइयों से अवगत करवाते हुए कहा की नशे के आदी युवाओं को नशे से दूर कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि नशा चाहे शराब, सुल्फा, अफीम, हिरोईन आदि किसी का भी हो, यह हमेशा व्यक्ति के सर्वनाश का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि नशा सर्वप्रथम व्यक्ति के दिमाग को अनियंत्रीत करके उसे शैतान बनाता है और फिर उसके शरीर का नाश करता है, इस तरह से उसके जीवन को नष्ट कर देता है। समाज एवं देश को गंभीर बिमारी से बचाने के लिए ही नशामुक्त भारत पखवाड़ा चलाया गया है।
डीएसपी सुभाष चंद ने कहा की नशा एक ऐसी बुराई है जिससे व्यक्ति का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ-साथ पूरे परिवार का जीवन अंधकार में धकेल देता है, इसलिए यहां मौजुद प्रत्येक व्यक्ति यह प्रण करे के वह जीवन में कभी नशा नहीं करेगा और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करेगा। आज हर माता पिता अपने बच्चों को प्रथम श्रेणी में देखना चाहता है और उसके लिए बच्चों पर इतना दबाव बना दिया जाता है कि उस दबाव को कम करने के लिए नशे का सहारा लेने लगते हैं। बच्चों को शुरू से ही शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी रूचि लेने के लिए जागरूक करना चाहिए,