गुरुग्राम के सिविल हॉस्पिटल में पिछले 16 घण्टे से बिजली गुल
टॉर्च की लाइट में इलाज की यह तस्वीर साइबर सिटी के नागरिक अस्पताल की है। दरअसल अस्पताल की बिजली बीते 16 घंटो से गुल है जिसके चलते नागरिक अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई है।
||Delhi||Nancy Kaushik||टॉर्च की लाइट में इलाज की यह तस्वीर साइबर सिटी के नागरिक अस्पताल की है। दरअसल अस्पताल की बिजली बीते 16 घंटो से गुल है जिसके चलते नागरिक अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई है। किसी को अल्ट्रासाउंड करवाना था तो किसी को ईसीजी किसी को एक्सरे करवाया था तो किसी को सर्जरी लेकिन अब बिजली नहीं है तो डॉक्टर और स्टाफ भी काम करे तो करे कैसे......अस्पताल में पहुंचे मरीजों की माने तो लाइट की यह समस्या अब आम होने लगी है हफ्ते में दो तीन दिन लाइट की समस्या बनी रहती है जिसके चलते लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जानकारी के अनुसार अस्पताल के बाहर अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट के चलते यह समस्या सामने आई थी और जब समाधान समय पर नही किया गया तो समस्या विकराल होती गयी.....मरीजों की माने तो यह शर्मनाक है की प्रदेश की आर्थिक नगरी के एकमात्र सरकारी अस्पताल में व्यवस्था इतनी लचर हैं....ऐसा नहीं है की अस्पताल में जनरेटर नहीं है जरनेटर भी है लेकिन उसमें पूरे अस्पताल की बिजली व्यवस्था उठाने का लोड नही है..... लिहाज़ा भीषण गर्मी के इस सितम ने बत्ती गुल करके आग में घी डालने जैसा काम कर दिया है।
दरअसल साइबर सिटी की 25 लाख की आबादी पर यह एकमात्र सरकारी अस्पताल है लेकिन बावजूद इसके मरीजों को जिस सहूलियत की दरकार है वो लगातार विकराल होती जा रही है।