भारत को अक्टूबर तक मिलेगा 5G नेटवर्क: अश्वनी वैष्णव
भारत सरकार द्वारा नीलामी के लिए रखे गए 72,098 MHz स्पेक्ट्रम में से अबतक 51,236 MHz की नीलामी की गयी l टेलीकॉम मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव ने बताया की नीलामी के बाद की सारी प्रक्रियाओ को 12 अगस्त तक निपटाया जायेगा और अक्टूबर तक 5G का प्रक्षेपण किया जायेगा l
Delhi ।। Himanshi Rajput ।। भारत सरकार द्वारा नीलामी के लिए रखे गए 72,098 MHz स्पेक्ट्रम में से अबतक 51,236 MHz की नीलामी की गयी जो की कुल रखे गए MHz स्पेक्ट्रम का 71 % है, जिसमे भारत सरकार को अब तक कुल 1,50,173 करोड़ रूपये प्राप्त हुए l यह भारत के टेलीकॉम सेक्टर द्वारा रखी गयी अब तक की सबसे बड़ी नीलामी थी l सबसे ज्यादा रिलायंस जियो ने 24,740 MHz spectrum अभिगृहीत किये उसके बाद एयरटेल ने 19,867.8 MHz व वोडाफ़ोन ने 6,228 MHz अभिगृहीत किये l
टेलीकॉम मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव ने बताया की नीलामी के बाद की सारी प्रक्रियाओ को 12 अगस्त तक निपटाया जायेगा और अक्टूबर तक 5G का प्रक्षेपण किया जायेगा l आपको बता दें की सबसे ज्यादा नीलामी में पैसा मुकेश अम्बानी की रिलायंस जियो ने 88,078 करोड़ खर्च किया, सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल ने 43,084 करोड़ रूपये खर्च किये वहीं वोडाफ़ोन ने 18,784 करोड़ रूपये खर्च किये l अडानी ग्रुप ने भी 400 MHz, 200 करोड़ रूपये में खरीदे है l गौरतलब है, की अडानी ने यह निजी उपयोग के लिए खरीदें है l