जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा वहीं प्रदेश पर राज करेगा
[pardeep sahu , charkhi dadri ] पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति द्वारा दादरी में एकजुट होते हुए जहां प्रदर्शन कर सड़कों पर बवाल काटा वहीं नारा दिया गया कि जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा वहीं प्रदेश पर राज करेगा। कर्मचारियों द्वारा विपक्ष से भी समर्थन मांगते हुए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने हरियाणा के सीएम को दी चेतावनी कि पुरानी पेंशन बहाल करें या फिर सत्ता छोड़ने को तैयार रहें। साथ ही निर्णय लिया कि एक सितंबर को करनाल में सीएम आवास का घेराव किया जाएगा और आंदोलन का आगाज करेंगे।
चरखी दादरी। पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति द्वारा दादरी में एकजुट होते हुए जहां प्रदर्शन कर सड़कों पर बवाल काटा वहीं नारा दिया गया कि जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा वहीं प्रदेश पर राज करेगा। कर्मचारियों द्वारा विपक्ष से भी समर्थन मांगते हुए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने हरियाणा के सीएम को दी चेतावनी कि पुरानी पेंशन बहाल करें या फिर सत्ता छोड़ने को तैयार रहें। साथ ही निर्णय लिया कि एक सितंबर को करनाल में सीएम आवास का घेराव किया जाएगा और आंदोलन का आगाज करेंगे।
पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव ऋषि नैन की अगुवाई में दादरी के रोज गार्डन में रोष मीटिंग का आयोजन किया गया। कर्मचारियों के समर्थन में कांग्रेस के कई नेता व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंचे। उन्होंने एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया। समिति के प्रदेश महासचिव ऋषि नैन, जयवंती व मनीषा इत्यादि ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेशभर में मार्च किया जाएगा और एक सितंबर को करनाल में सीएम आवास का घेराव करेंगे। वहीं आगामी रणनीति का आगाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों द्वारा नारा दिया जा रहा है कि जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा वहीं प्रदेश पर राज करेगा। कहा कि पुरानी पेंशन बहाल कराना संकल्प है और नई पेंशन नीति को बाजार आधारित बताया। चेतावनी दी कि पुरानी पेंशन बहाल करें या फिर सत्ता छोड़ने को तैयार रहे। सरकार को चुनाव तक का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर सरकार ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली नहीं की तो हरियाणा की मौजूदा सरकार का सत्ता परिवर्तन कर देंगे।