जैकलिन को नहीं मिला बीमार माँ से मिलने का मौका ,याचिका को किया ख़ारिज
जैकलिन की इस याचिका को दिल्ली के अदलात ने ख़ारिज कर दिया , जिसमे उन्होंने अपनी बीमार माँ से मिलने जाने के लिए इज़ाजत मांगी थी लेकिन उसे खारिज कर दिया गया था |
||Delhi|| Neha Rajput || जैकलिन की इस याचिका को दिल्ली के अदलात ने ख़ारिज कर दिया , जिसमे उन्होंने अपनी बीमार माँ से मिलने जाने के लिए इज़ाजत मांगी थी लेकिन उसे खारिज कर दिया गया | उसके तुरंत बाद ही जैकलिन ने उस याचिका को वापस ले लिया था | वह 23 दिसंबर से पाँच जनवरी तक बेहरीन रहना चाहती थी | याचिका कुछ भी जवाब देने से पहले पाटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलिन से किया सवाल ? इस सवाल पर जैकलिन वकील ने जवाब दिया " उनके पास वीज़ा था " |
|लेकिन ईडी का कहना था की मामला बहुत ही ज़्यादा नाज़ुक मोड़ पर आ गया है और जैकलिन एक विर्देशी नागरिक है इस पर जैकलिन का कहना था कीआप अपना करियर बनाना चाहती है तो विर्देश में भी बना सकती है जैकलिनअपनी याचिका वापस लेना चाहती है या नहीं |इसके लिए कोर्ट से समय माँगा है जिसके बाद कारवाही दुबारा चालू होने के बाद जैकलिन अपनी याचिका वापस ले ली | अदालत ने 15 दिसंबर को जैकलिन को नियमित जमानत दे दी थी | इसके बाद उन्हें अभी तक गिरफ़्तार नहीं किया गया |