जेल में बंद किसानों की रिहाई को लेकर शंभू रेलवे स्टेशन के नजदीक किसानों ने रेल ट्रैक जाम कर दिया है।

जेल में बंद किसानों की रिहाई को लेकर शंभू रेलवे स्टेशन के नजदीक किसानों ने रेल ट्रैक जाम कर दिया है।किसानों के इस कदम से अंबाला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लग गई है, ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। सुबह से सफर कर रहे यात्रियों की ट्रेन बीच रास्ते में रद्द कर दी गई, आलम ये है की स्टेशन पर लोगो को बैठने की जगह नहीं मिल रही तो बुजुर्ग प्लेटफार्म पर सोते दिखाई दिए। इस दौरान लोगो ने रेलवे प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की कब कौनसी ट्रेन रद्द या लेट है इसकी जानकारी देने वाला कोई नही है। आंदोलन की वजह से 11 रेल गाड़ियों को रद्द किया गया है , वही 19 गाड़ियों के रूट को डायवर्ट किया गया है।

जेल में बंद किसानों की रिहाई की मांग को लेकर आज किसानों ने शंभू रेलवे स्टेशन के नजदीक रेल जाम कर दिया है, जिसका असर अंबाला रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। स्टेशन पर कई घंटो से यात्री ट्रेन के इंतजार में बैठे है, आलम ये है भीड़ ज्यादा है और स्टेशन पर बैठने की जगह कम पड़ गई है जिसकी बदौलत बुजुर्ग जमीन पर सोते दिखाई दिए तो छोटे बच्चे रोते दिखाई दिए। इस बारे में जानता से बात की गई तो लोगो ने बताया की वे पिछले कई घंटो से ट्रेन का इंतजार कर रहे है और ये बताने वाला कोई नही है की ट्रेन कब आएगी या रद्द कोन कोनसी ट्रेन की गई है। वही कई लोगो ने बताया की वे लोग ट्रेन से आ रहे थे और बीच रास्ते में ट्रेन के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है ऐसे में अब उनके पास मंजिल तक जाने का कोई रास्ता नहीं है।
जनता को हो रही परेशानी और रेल के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अंबाला रेल मंडल से सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया की किसानों ने रेल ट्रैक जाम किया है जिसकी वजह से 11 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है वही 19 ट्रेनों का डायवर्सन किया गया है ये डायवर्सन वाया चंडीगढ़ और लुधियाना से आने वाली गाड़ियों को दिल्ली से डायवर्ट किया गया है। इस दौरान लोगो के लिए टिकट कैंसिलेशन पर पूरी तरह रिफंड दिया जायेगा। वही यात्रियों को हो रही परेशानी का जवाब देते हुए उन्होंने बताया की स्टेशन पर 5 इंक्वायरी काउंटर्स बनाए गए है।