जेल में बंद किसानों की रिहाई की मांग
जेल में बंद किसानों की रिहाई की मांग को लेकर पिछले 22 दिन से रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठे किसानों की वजह दे अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों को खाने के लाले पड़ गए है। कुलियों की माने तो इन दिनो ट्रेनें कम आती है और लेट होने की वजह से कोई शेड्यूल नही रहा जिस कारण काम खत्म हो गया है।
जेल में बंद किसानों की रिहाई की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों को आज 22 दिन हो गए है, इन 22 दिनो में आम जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। एक तरफ रोजाना हजारों की संख्या में ट्रेनें प्रभावित हो रही है तो दूसरी तरफ ट्रेन में सवारियों का सामान रखने और उतारने का काम करने वाले कुलियों का काम पूरी तरह खत्म हो गया है। अपनी आपबीती बताते हुए कुलियों ने कहा की पिछले कई दिनों से ट्रेनों का कोई शेड्यूल नही रहा है, पहले रोजाना 100 गाड़ियां आती थी तो अब 30 आती है, जिसकी वजह से उनका काम पूरा खत्म हो गया है खाने को लाले पड़ गए है और घर चलाना मुश्किल हो गया है। कुलियों ने प्रशासन से अपील की है जल्द इस समस्या का हल किया जाए और उन्हे इस समस्या से निजात मिल सके।