Brazil Protest : राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के समर्थकों ने संसद में मचाया हंगामा
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के शपथ के खिलाफ ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के समर्थक हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं. ब्राजील पुलिस के द्वारा लगभग 405 प्रदर्शन कारियों को हिरासत में लिया गया.
||New Delhi || P24 News || Brazil Protest : ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के समर्थकों संसद में जमकर हंगामा मचाया है. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने लगभग 405 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. के समर्थक नए राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला के शपथ के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं. सैकड़ों के तादात में प्रदर्शनकारी ब्राजील कांग्रेस, राष्ट्रपती भवन और सुप्रीम कोर्ट घुस गए और हंगामा मचाने लगे. पुलिस द्वारा रोक थाम के लिए प्रदर्शनकारीयों के उपर आसु गैस के गोले भी दागे गए. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को गिरफ्तार भी किया.
नए राष्ट्रपती को अपनाने से कर रहे है इंकार
अक्टूबर में हुए चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को हार मिलना उन्के समर्थकों को रास नही आई जिससे जेयर बोल्सोनारो के समर्थक देश मे हंगामा मचाने लगे. लुइज इनासियो लूला के नेतृत्व वाली पार्टी वामपांथी ने जीत हासिल की थी. राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने तीसरी बार ब्राजील के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. इसके बाद से ही पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के समर्थकों ने हंगामा मचाना शुरी कर दिया.