जीएवी एक्सपेरिंटीएल स्कूल ने शिक्षा के छेत्र में बढ़ाया एक और कदम
पड़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया। साइबर सिटी में बच्चो को बेहतर शिक्षा उपलव्ध करवाने के लिए जीएवी ग्रुप लगातार प्रयास रत है। इसी कड़ी में जीएवी एक्सपेरिंटीएल ने गुरुग्राम के मलिबु टाउन में अपनी नई शाखा का शुभारंभ किया।
पड़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया। साइबर सिटी में बच्चो को बेहतर शिक्षा उपलव्ध करवाने के लिए जीएवी ग्रुप लगातार प्रयास रत है। इसी कड़ी में जीएवी एक्सपेरिंटीएल ने गुरुग्राम के मलिबु टाउन में अपनी नई शाखा का शुभारंभ किया। स्कूल की प्रिंसिपल की माने तो 10 तक के विद्यार्थी इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। वही भाजपा नेता नवीन गोयल की माने तो जीएवी एक्सपेरिंटीएल एक नया कंसेप्ट लेकर आया है। इसके तहत विद्यार्थी रटे-रटाए किताबी ज्ञान पर नही बल्कि एक्सपीरियंस कर के शिक्षा ग्रहण करेंगे, जो कि विद्यार्थियों के सर्वंगिक विकास में कारगर साबित होगी। आज विद्यार्थी किताबी ज्ञान तो ले लेता है, लेकिन उस ज्ञान को कहा और कैसे इस्तेमाल करना है उसके बारे में नही पता होता। इन सब का ज्ञान जब विद्यार्थी अपने एक्सपीरियंस से करेगा तो उसका भविष्य उज्बल होगा।