||Delhi||Nancy Kaushik||जादू एक कला है जादू के नाम पर अंध विश्वास न फैलाये।वही बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री अगर बता दे कि मेरी जेब मे क्या है तो उनका दास बन जाऊंगा। यह कहना है जादूगर सम्राट अजूबा का । यमुनानगर में जादूगर सम्राट आज मीडिया से बात कर रहे थे। हालांकि उन्होंने कहा कि मैं किसी को लेकर भी कोई वाद-विवाद में नही पड़ना चाहता।लेकिन इतना जरूर है कि अंधविश्वास के चक्कर मे लोग न पड़े। उन्होंने कहा कि एक महान कलाओं में से जादू की कला है जो कि आज लुप्त होती जा रही है हम केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि इसे ललितकला को पाठ्यक्रम में जोड़ा जाए।ताकि लुप्त हो रही इस कला को बचाया जा सके।वही उन्होंने कहा की आज के आधुनिक जमाने मे सब कुछ आधुनिक हो रहा है छोटे से बड़े तक हर कोई आज मोबाइल में व्यस्त है इसका कही न कही असर जादूगरी के पेशे से जुड़े लोगों पर भी पड़ा है और आज जादू से जुड़े लोगो की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है।ऐसे में लोग भी जादू की इस कला को बढ़ाने में अपना सहयोग दे। वहीं उन्होंने कहा वो अपने मैजिक शो के माध्यम से बेटी बचाओ, जल बचाओ, पर्यावरण बचाओ ,ऐसे कई ज्वलंत मुद्दों पर भी जागरूकता का संदेश देंगे।
देश-विदेश में नाम कमा चुके जादूगर सम्राट अजूबा अभी यमुनानगर में अपने मैजिक शो दिखाएंगे। 21 तारीख को उनके मैजिक शो की शुरुआत हरियाणा के वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर करेंगे। जादूगर सम्राट अजूबा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जादू की ये कला लुप्त होती जा रही है। ऐसे में केंद्र और प्रदेश सरकार भी जादू की कला की ओर ध्यान दें और इसे पाठ्यक्रम में जोड़ें ताकि इसे और बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि धर्म की आड़ में कुछ लोग इस प्रकार के जादू दिखाकर लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं और उन्हें अंधविश्वास की ओर धकेल रहे हैं जो कि बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इसको मनोरंजन के जरिए से ही देखा जाए ना कि इस तरीके से लोगों को अंधविश्वास में डाला जाए। वहीं उन्होंने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर पूछे गए सवाल पर कहा कि अगर वो मेरी जेब में रखा सामान के बारे में बता देंगे तो मैं उनका दास बन जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं इसको लेकर किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता लेकिन बड़े बड़े बाबा अगर सब कुछ जानते हैं तो कई देशों के बीच युद्ध चल रहे हैं और भी कई बड़े ऐसे मुद्दे हैं तो बाबा लोग पहले क्यों नहीं बता देते। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य यही है कि लोगों का मनोरंजन करें और यह कला जीवित रहे ।और नए-नए जादू दिखा कर लोगों का मनोरंजन करें ना की किसी को बेवकूफ बनाकर अंधविश्वास की तरफ धकेले। उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से भी अपील की कि वह अंधविश्वास से बचें ।उन्होंने कहा जो सुप्रीम पावर है ईश्वर शक्ति है उसमें वह भी विश्वास रखते हैं लेकिन ऐसे अंधविश्वास में नहीं। ईश्वर सर्वशक्तिमान है और उसी सर्वशक्तिमान ईश्वर की वजह से हम सब चल रहे।