सोनू नाम के युवक की लाठी डंडे से पिट-पिट की हत्या
गुरुग्राम के जल विहार इलाके में दुकान में बैठे 25 वर्षीय युवक की लाठी डंडों से पीट-पीट हत्या कर दी| वारदात कल दोपहर ढाई बजे की है| जब सोनू अपनी बर्तन की शॉप पर बैठा था के तभी नकाबपोश आधा दर्जन के लाठी डंडों से लैस बदमाशो ने सोनू और उसके भाई डेविड पर हमला किया|
|| Gurugram || Shagun Dhillo || गुरुग्राम के जल विहार इलाके में दुकान में बैठे 25 वर्षीय युवक की लाठी डंडों से पीट-पीट हत्या कर दी| नकाबपोश आधा दर्जन से युवकों ने दिया| 'सोनू' नाम के युवक की हत्या की वारदात| अंजाम मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने शव को कब्ज़े में किया और मामले की जाँच-पड़ताल शुरू की| पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी| जिसमे सोनू पर लाठी डंडों से हमला करते हुए हत्यारे सीसीटीवी कैमरा में दिखाई दिए| पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की कारवाही शुरू की| कल दोपहर ढाई बजे सेक्टर 50 थाना क्षेत्र के जल विहार इलाके की वारदात|
सोनू के भाई डेविड का यह कहना है कि अगर तमाशाई भीड़ ने सोनू की मदद की होती तो जिंदा होता मेरा भाई| दरअसल सेक्टर 50 थाना क्षेत्र के जल विहार इलाके में 25 वर्षीय सोनू की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है| वारदात कल दोपहर ढाई बजे की है| जब सोनू अपनी बर्तन की शॉप पर बैठा था के तभी नकाबपोश आधा दर्जन के लाठी डंडों से लैस बदमाशो ने सोनू और उसके भाई डेविड पर हमला किया| डेविड की माने तो सोनू को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहाँ इलाज़ के दौरान सोनू की मौत हो गयी| अंजाम मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने म्रतक के परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर कारवाही शुरू कर दी|
वही बेरहमी से मारपीट की यह सनसनी खेज वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी| जिसमे लाठी डंडों से लैस बदमाश सोनू को लाठी डंडों से पीटते हुए और उसके बाद अपनी बाइक्स पर फरार होते साफ तौर से देखे जा सकते है| वही इस मामले में म्रतक के भाई डेविड की माने तो घटना के वक़्त अगर भीड़ ने हिम्मत दिखाई होती हमलावरों को रोका-टोका होता तो उसका भाई आज जिंदा होता| मामले के समय मौजूद डेविड की माने तो सभी हत्यारोपियो ने मुह पर नकाब पहन रखा था और बाइक की नंबर प्लेट मोड़ रखी थी जिसके चलते वो बाइक्स का नंबर भी नोट नही कर पाया| वही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की जांच शुरू की|
म्रतक सोनू शादीशुदा था जिसके तीन छोटे छोटे बच्चे है और घर मे इकलौता कमाने वाला था| वही शुरुवाती तफ़्तीश में हत्या की वजह साफ नही हो पाई है| जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है, और हत्यारोपियो कि तलाश कर रहे है।