जिले के सुपरवाइजिंग डायरेक्टर ने किया अंबाला शहर नागरिक अस्पताल का निरीक्षण || P24 News
जिले के सुपरवाइजिंग डायरेक्टर ने किया अंबाला शहर नागरिक अस्पताल का निरीक्षण !! मिली कई सारी खामियां!! खामियों को जल्द दूर करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए !! निरीक्षण से पहले अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला !! जल्दबाजी में डॉक्टर्स खुद आईसीयू में जूते पहन कर गए !!
|| Ambala || Neha Rajput || अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में आज जिले के सुपरवाइजिंग डायरेक्टर रणदीप सिंह पुनिया ने औचक निरीक्षण किया!! इस दौरान नागरिक अस्पताल में कई सी खामियां भी पाई गई और इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ अंबाला सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल भी देखने को मिला !! वही मीडिया से बात करते हुए सुपरवाइजिंग डायरेक्टर ने बताया कि जिले के सुपरवाइजिंग डॉक्टर होने के नाते समय-समय पर जिले के सभी अस्पतालों का निरीक्षण करते रहते हैं कुछ समय पहले अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया गया था पर लेकिन आज अंबाला शहर के अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे हैं यहां पर कई खामियां देखने को मिली जिसे दूर करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं !!
इस दौरान लोगों को निरोगी हरियाणा स्कीम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि अंबाला जिला स्कीम के तहत काफी अच्छा काम कर रहा है जिन लोगों की भी आए 180000 से कम है उन सभी के टेस्ट किए जा रहे हैं और साथ ही में कार्ड भी बनाया जा रहा है जिसमें उनके हाइट वेट से संबंधित सभी डाटा लिखा जाएगा ||वहीं इन दिनों कम उम्र के लोगों को दिल से संबंधित बीमारियां ज्यादा हो रही है जिसको देखते हुए उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा एक एनसीडी कार्यक्रम चलाया जा रहा है और गलत खानपान की वजह से यह बीमारियां बढ़ती जा रही है !!