जर्मनी में चल रही वर्ड शूटिंग चैंपियन शिप ने अंबाला के शर्भजोत ने गोल्ड मेडल जीतकर अंबाला का ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है !
जर्मनी में चल रही वर्ड शूटिंग चैंपियन शिप ने अंबाला के शर्भजोत ने गोल्ड मेडल जीतकर अंबाला का ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है ! शर्भजोत पहले भी कई मेडल जीतकर अंबाला और पूरे देश का नाम रोशन किया ! इस मौके पर अंबाला कैंट शूटिंग अकडमी में जश्न मनाया गया ! उनकी जीत को खुशी में मिठाई बांटी गई और सभी का मुंह मिठ्ठा कराया गया ! उनके इस प्रदर्शन से दूसरे बच्चों में भी काफी खुशी है और वो भी उनके पदचिन्हों पर चलकर एक दिन देश का नाम रोशन करेंगे !
एक छोटे से गांव से निकलकर शर्बजोत ने अपने माता पिता , अपने गांव , अंबाला ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है ! शर्बजोत अपने गांव से बस में बैठकर अंबाला कैंट शूटिंग अकडमी में ट्रेनिंग लेने आता था और जिसे जैसे समय बिता शर्बजोत ने मेडल जीतने की शुरआत कर दी ! पहले उसमे नेशनल लेबल पर मेडल जीता फिर उसने इंटर नेशनल लेबल पर मेडल जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया ! उसके बाद तो ये सिलसिला लागतार चलना शुरू हो गया ! अब जर्मनी में चल रही शूटिंग प्रितियोगीता में उसने गोल्ड मेडल जीतकर अपना ही नही बल्कि अपने गांव , अंबाला ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है ! जैसे ही शर्बजोत ने गोल्ड मेडल जीता वैसे ही पूरे गांव में खुशी का माहौल है ! उनकी जीत की खुशी में अंबाला कैंट शूटिंग अकैडमी में जश्न मनाया गया ! इस मौके पर मिठाई भी बांटी गई और सभी का मुंह मीठा कराया गया ! उनके इस प्रदर्शन को देख दूसरे बच्चे भी काफी खुश नजर आ रहे है ! उनके प्रदर्शन से मोटिवेट होकर दूसरे बच्चे भी देश का नाम रोशन करने की बात कह रहे है ! वहीं सेंट्रल फीनिक्स क्लब के चेयरमैन ने भी उनके इस प्रदर्शन से खुशी जाहिर की वहीं उन्होंने दूसरे बच्चों को भी संदेश दिया कि वो भी उनके पदचिन्हों पर चलकर देश का नाम रोशन करें ! इस शूटिंग का एक बच्चा तो नेशनल लेबल पर नंबर वन रैंकिंग में चल रहा है !