जनस्वास्थ्य डॉ. बनवारी लाल ने खिलाड़ियों के धरने को राजनीति से प्रेरित बताया

जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री डॉ. बनवारी लाल के समक्ष नगर पार्षदों ने रेस्ट हाउस में सीवर-पेयजल संबंधी समस्याएं रखीं। पार्षदों ने विभागीय अधिकारियों पर प्रशासन व सरकार को गुमराह करने का आरोप भी लगाया।

||Delhi||Nancy Kaushik||जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री डॉ. बनवारी लाल के समक्ष नगर पार्षदों ने रेस्ट हाउस में सीवर-पेयजल संबंधी समस्याएं रखीं। पार्षदों ने विभागीय अधिकारियों पर प्रशासन व सरकार को गुमराह करने का आरोप भी लगाया। मंत्री के सामने ही पार्षदों ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। मंत्री ने तुरंत एक्सईएन का तबादला कर हेडक्वार्टर भेजने के निर्देश दिए।

मंत्री डा. बनवारी लाल ने दादरी के रेस्ट हाउस में संबंधित अधिकारियों की मीटिंग ली और आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सुधरने की नसीहत देते हुए स्पष्ट किया कि कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। एक्सईएन की मिली शिकायतों के बाद पहले सस्पेंड करने की बात कही, बाद में पार्षदों की राय पर तुरंत हेडक्वार्टर तबादला करने के आदेश दिए। इस दौरान मंत्री ने एसडीएम की अध्यक्षता में सीवर-पानी की समस्याओं को दुरुस्त करने बारे कमेटी बनाई। जिसमें खामियां को दुरुस्त करने के लिए तय समय मे पूरा कराने की डेडलाइन भी निर्धारित की। साथ ही कहा कि कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री बनवारी लाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अधिकारियों को सुधरने की नसीहत दी है, एक्सईएन के तबादले के आदेश दिए हैं। उन्हाेंने दिल्ली में खिलाड़ियों के धरने को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि विपक्ष की शह पर धरना चलाया जा रहा है। विपक्षी पार्टियों खिलाड़ियों की आड़ में राजनीतिक रोटियां सेंकने के प्रयास में हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है और कानूनी प्रक्रिया चल रही है तो खिलाड़ियों को धरना खत्म कर देना चाहिए। मंत्री ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर कहा कि जनता का फैसला मान्य है। लोगों की सरकार से जो आश थी उसे पूरा नहीं कर पाए तो भाजपा को नुकसान हुआ है।