छात्राओं ने किया कमाल, कबाड़ से बनाए घर
कार्यक्रम का आयोजन किया गया, बेकार पड़ी चीजों से सुंदर डेकोरेटिव पीस बनाना, बैस्ट फ्राम द वेस्ट विषय के आधार पर
||Haryana||Rajnipal|| बिलासपुर में स्थित शहीद विजय पाल स्मारक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में परीक्षा के उपरांत छठी, सातवीं कक्षा की छात्राओं में क्राफ्ट विषय में उनकी रूचि को जांनने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत छात्राओं को "बैस्ट फ्राम द वेस्ट" विषय के आधार पर घर में पड़ी हुई व्यर्थ चीजों में से कोई उपयोग योग्य वस्तु तैयार करने का लक्ष्य दिया गया था।
वही विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह डोगरा ने बताया बेस्ट फ्रॉम द बेस्ट कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में बहुत सी गतिविधियां आयोजित की जाती रही हैं । जिसके तहत बच्चे किसी भी चीज के बेहतर कलाकारी का नमूना पेश कर सकते हैं। बेकार पड़ी चीजों से सुंदर डेकोरेटिव पीस बनाना, कागज और गत्ते के अलावा कपड़े से सुंदर वाल हेंगिंग और शोपीस बनाना इसी विषय का हिस्सा है और बताया कि सांतवी कक्षा की छात्राए अक्षरा, आस्था, और छठी कक्षा स्वास्तिका, गौरी, दीया समेत कई छात्राओ ने सुन्दर चित्र बनाकर दिल जीत लिया है।
इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या अनु ठाकुर, प्रवक्ता राजकुमारी गर्ग, नेहा शर्मा, नरेश पटयाल, श्यामलाल गर्ग, एवं बाबूलाल धर्माणी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।