चिलचिलाती गर्मी में ना बिजली और ना ही पीने का पानी

चिलचिलाती गर्मी और पारा 45 डिग्री पार के बीच ना तो बिजली की आपूर्ति और ना ही पीने का पानी नसीब हो रहा है। ऐसे में दादरी शहर के नागरिकों का भी पारा हाई हो गया और झाडू चौक पर अवरोध लगाकर रोड जाम कर काफी हंगामा किया। इस दौरान जहां नागरिकों ने बिजली निगम अधिकारियों पर बार-बार अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं करने के आरोप लगाये वहीं अल्टीमेटम दिया कि वे लोकसभा चुनाव में वोटिंग नहीं करेंगे। हालांकि बाद में पुलिस व निगम अधिकारियों के आश्वासन पर जाम खोल दिया गया।

चरखी दादरी। चिलचिलाती गर्मी और पारा 45 डिग्री पार के बीच ना तो बिजली की आपूर्ति और ना ही पीने का पानी नसीब हो रहा है। ऐसे में दादरी शहर के नागरिकों का भी पारा हाई हो गया और झाडू चौक पर अवरोध लगाकर रोड जाम कर काफी हंगामा किया। इस दौरान जहां नागरिकों ने बिजली निगम अधिकारियों पर बार-बार अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं करने के आरोप लगाये वहीं अल्टीमेटम दिया कि वे लोकसभा चुनाव में वोटिंग नहीं करेंगे। हालांकि बाद में पुलिस व निगम अधिकारियों के आश्वासन पर जाम खोल दिया गया।

दादरी शहर के कई क्षेत्रों के नागरिक झाडू चौक पर एकजुट हुए और अवरोध लगाते हुए रोड जाम कर दिया। करीब 45 डिग्री गर्मी के दौरान बच्चों के साथ सड़कों पर उतरे नागरिकों ने हंगामा करते हुए बिजली आपूर्ति नहीं होने से परेशान होकर रोष प्रदर्शन किया। आप नेता रिंपी फोगाट व इनेलो युवा जिलाध्यक्ष बबलू श्योराण की अगुवाई में सरकार व प्रशासन पर गर्मी के मौसम में बिजली समस्या का समाधान नहीं करने के आरोप लगाये। तपती गर्मी में प्रशासन के खिलाफ नागरिकों का पारा भी हाई हुआ और कहा कि समाधान नहीं हुआ तो लोकसभा चुनाव के दो बूथों पर वोट नहीं करेंगे। बताया कि बिजली आपूर्ति नहीं होने से पेयजल की किल्लत हो रही है। नागरिकों ने पुलिस के समक्ष बिजली निगम अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग उठाई। हालांकि बाद में बिजली निगम के एसडीओ गौरव कुमार ने जल्द समाधान का आश्वासन देते हुए जाम खुलवा दिया गया।