घने कोहरे के कारण कई ट्रेन रद्द और कई हुए घंटो लेट
घने कोहरे का असर अब रेलगाड़ियों पर भी पड़ने लगा है यही कारण है कि अंबाला से आने- जाने वाली वन्दे भारत व शताब्दी सहित लगभग दो दर्जन रेलगाड़ियाँ 30 मिनट से लेकर लगभग 7 घंटे तक देरी से चल रही है.
||Ambala|| Aditya Kumar || घने कोहरे का असर अब रेलगाड़ियों पर भी पड़ने लगा है यही कारण है कि अंबाला से आने- जाने वाली वन्दे भारत व शताब्दी सहित लगभग दो दर्जन रेलगाड़ियाँ 30 मिनट से लेकर लगभग 7 घंटे तक देरी से चल रही है और लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है| देरी से आने जाने वाली रेलगाड़ियों के कारण रेलवे स्टेशन पर यात्रीयों को ट्रेंस का इंतज़ार करते हुए देखा गया| स्टेशन अधीक्षक कि अगर माने तो उनका कहना कि ठण्ड को देखते हुए यात्रीयो की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा और जो गाड़िया रद्द कि गई है|
अम्बाला से गुजरने वाली लगभग दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट है और लगभग डेड दर्जन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है वही शालीमार ट्रेन लगभग 6:30 घंटे लेट चल रही है| धुँध कारण लेट चल रही ट्रेनों के कारण यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर लगी भीड़| हालांकि अभी धूंध की शुरुआत हुई है और आगे जैसे - जैसे ठंड बढ़ेगी यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है| ट्रेन का इंतज़ार कर कर रहे महिला एवं पुरुष यात्रीयों का कहना है कि उनकी ट्रेन कई घंटो से लेट है और वो पिछले कई घंटो से स्टेशन पर बैठे है| लेकिन ट्रेंन अभी काफी लेट है और वे कई घंटो से स्टेशन पर ट्रेन कि इंतज़ार कर रहे है और अभी भी ट्रंस लगभग टेंशन घंटे से ज्यादा ट्रेंस लेट है इसलिए वे स्टेशन पर बैठे है| उन्होंने कहा कि उनके पास इंतज़ार करने के सिवा कोई चारा नहीं है| उन्होंने कहा कि ट्रेंस लेट होने का कारण घणा कोहरा है|