गोवंश के बचाओ में सड़कों पर उतरा गौ रक्षा दल

गौ रक्षा दल गोवंश बचाओ के लिए एक बार फिर सडकों पर उतरा है। वहीं तोशाम व सिवानी गौवंश तस्करी मामले में दोनों एसएचओ पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की माँग की है। इसी कड़ी में आज सोमवार को गौ रक्षा दल द्वारा भिवानी शहर में प्रदर्शन किया गया।

||Delhi||Nancy Kaushik||गौ रक्षा दल गोवंश बचाओ के लिए एक बार फिर सडकों पर उतरा है। वहीं तोशाम व सिवानी गौवंश तस्करी मामले में दोनों एसएचओ पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की माँग की है। इसी कड़ी में आज सोमवार को गौ रक्षा दल द्वारा भिवानी शहर में प्रदर्शन किया गया और लघुसचिवालय पहुकर उपायुक्त के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा।इसके साथ कार्रवाई न होने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
बता दें कि 21 अप्रैल को तोशाम व सिवानी में 6 गाड़ियां गोवंश से भरी हुई। गौ रक्षा दल द्वारा पकड़ी गई और एसएचओ को बुलाया गया।रक्षक दल के अनुसार सरपंच की मोहर लगा हुआ अनुमति पत्र दिखाने पर उनको जमींदार का हवाला देते हुए कहा कि पशु मेले के लिए ले जा रहे हैं व राजस्थान ले जाने के लिए छोड़ दिया गया।जबकि हरियाणा में मेले प्रतिबंधित हैं और सरपंचों को अनुमति देने की पावर नहीं है।मामले में गौ रक्षकों ने पुलिस पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
वहीं गौ रक्षकों की माने तो गोवंश को गाड़ियों में भरकर राजस्थान के नागौर में ले जाया जा रहा था।रक्षकों ने कहा कि पहले गोवंश को काटने के लिए मेवात ले जाया जाता था लेकिन गाय को नहीं कटने देंगे।उन्होंने कहा कि बैलों से भरी गाड़ियों की पूर्ण जांच होनी चाहिए थी।इसी को लेकर आज प्रदर्शन किया है व उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा है।इसके साथ उन्होंने कहा कि गो तस्करी पर रोक लगाई जाए व कार्रवाई की जाए।कार्रवाई न होने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी दी है।