प्रधानमंत्री के नाम खून का खत लिखकर की नारेबाजी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गैस सिलेंडरों के बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की, बढ़े दाम वापस लेने की जमकर नारेबाजी की, हम लोग प्रधानमंत्री से विरोध नही अनुरोध कर रहे है,
||Utter Prdesh||Rajnipal|| देशभर में बढ़ती महगाई को लेकर जगह-जगह लोग सड़को पर उतर रहे है ऐसे ही महोबा में भी बुंदेली समाज ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने के विरोध में प्रधानमंत्री को अपने खून से खत लिखकर विरोध जताया और कहा कि हम लोग प्रधानमंत्री से विरोध नही अनुरोध कर रहे है कि गैस के दाम वापस लीजिए।
आपको बता दे की बुंदेली समाज द्वारा मुख्यालय के आल्हा चौक पर एकत्रित होकर अपने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गैस सिलेंडरों के बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की और हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर गैस सिलेंडर के बढ़े दाम वापस लेने की जमकर नारेबाजी की।
वही बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने बताया कि जिस प्रकार सरकार ने होली के त्यौहार से पहले घरेलू गैस सिलेण्डर पर पचास रुपये और बड़े सिलेंडर पर तीन सौ पचास बढ़ाने का फैसला लिया है, इससे जनता पर गलत संदेश जा रहा है। सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है हर तरफ विकास हो रहा है लेकिन बढ़े सिलेंडर के दामों से मिडिल क्लास पर ज्यादा असर पड़ रहा है। इसलिये हम लोगो ने अपने खून से प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर गैस के बढ़े हुए दाम वापस लेना का अनुरोध किया है। हम लोग विरोध नही अनुरोध कर रहे है कि अपने इस फैसले पर जनता के हित मे विचार जरूर करे ।