गुरुग्राम से जेजेपी के प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया ने नामांकन दाखिल किया

हरियाणा के गुरुग्राम लोकसभा सीट से जेजेपी के प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया।लघु सचिवालय में नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल फाजिलपुरिया ने सिविल लाइन स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित किया।इस दौरान राहुल के साथ दिग्विजय चौटाला भी मौजूद रहे और जनसभा को संबोधित करने के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी पहुंचे।राहुल फाजीपुरिया की माने तो आज से उनका राजनीतिक सफर शुरू हो गया है।

हरियाणा के गुरुग्राम लोकसभा सीट से जेजेपी के प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया।लघु सचिवालय में नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल फाजिलपुरिया ने सिविल लाइन स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित किया।इस दौरान राहुल के साथ दिग्विजय चौटाला भी मौजूद रहे और जनसभा को संबोधित करने के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी पहुंचे।राहुल फाजीपुरिया की माने तो आज से उनका राजनीतिक सफर शुरू हो गया है।जो संघर्ष हम कर रहे है आज से उस बदलाव की तैयारी शुरू होगी।वही राहुल यादव ने कांग्रेस के प्रत्याशी राज बब्बर के ऊपर निशाना साधते हुए कहा की ये पुराने लोग है और जिसे कहते है डमी कैंडिडेट ,में तो उन्हें सिर्फ डमी कैंडिडेट ही मानूंगा।वही राहुल ने ये भी साफ कर दिया की इस बार उनके सामने किसी की भी टक्कर नही है।अब की बार टक्कर है तो काम करने की टक्कर देखने वाली बता होगी की कौन सबसे ज्यादा काम करके दिखाएगा और कौन इस लोकसभा को जिसे दुबई कहा जाता है उसे दुबई बना कर दिखाएगा।
वही दिग्विज्जय चौटाला की माने तो जेजेपी गुरुग्राम सीट से बड़े अंतर से ये सीट जीतने जा रही है।वही दिग्विजय ने भाजपा के प्रत्याशी राव इंद्रजीत पर निशाना साधते हुए कहा की जिन लोगो के दरवाजे 20-20 सालों से लोगो के लिए बंद पड़े थे,अब लोग उन्हें हटाना चाहते है।
वही कांग्रेस के प्रत्याशी राज बब्बर पर तंज कसते हुए दिग्विजय ने कहा की कांग्रेस हताश है,हरियाणा में कोई कैंडिडेट नही ढूंढ पाई इसलिए राज बब्बर को बाहर से इंपोर्ट करवाया है।फिलहाल आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है और गुरुग्राम के राजनीति में गरमा गर्म आ गई है।देखने वाली बात जरूर होगी की आने वाले दिनों में किसके सर पर ताज होता है।