गुरुग्राम में देखने को मिला रफ्तार का कहर
गुरुग्राम में देखने को मिला रफ्तार का कहर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के झाड़सा चौक फ्लाईओवर से नीचे गिरी तेज रफ्तार लग्जरी कार तेज रफ्तार में अनबैलेंस होकर फ्लाईओवर से नीचे झाड़सा चौक पर जा गिरी कार तीन लोग थे कार में सवार दिल्ली की तरफ से गुरुग्राम की तरफ आ रही थी कार तीनों घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती एक की हालत नाजुक
दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर झाड़सा चौक फ्लाईओवर से तेज रफ्तार कार अचानक नीचे जा गिरी। हादसे के बाद दिल्ली जयपुर हाईवे पर जाम को स्थिति बन गई। तस्वीरों में गाड़ी की हालत देखकर अंदाजा लगा सकते है कि हादसा कितना भयानक है। हादसे की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर पहुँचे और घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गाड़ी में तीन युवक सवार थे जिनमें से एक युवक की हालत गम्भीर बताई जा रही है। मौके पर पहुँचे ट्रैफिक पुलिस के जवान की माने तो ये गाड़ी दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही थी और अचानक झाड़सा चौक फ्लाईओवर से नीचे आ गिरी। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और गाड़ी को फ्लाईओवर के नीचे से हटाकर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चला दिया गया है।