रोटरी क्लब ने शुरू की रोटरी ब्लड सेंटर की एनएटी लैब
रोटरी क्लब ने साइबर सिटी के कादीपुर के रोटरी ब्लड सेंटर में विश्व स्तरीय न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित एनएटी लैब का उदघाटन किया। लैब का उद्घाटन गुरुग्राम नगर निगम के कमिश्नर डॉ नरहरि बांगड़ ने किया। इस लैब के खुलने से अब रोगियों को ब्लड टेस्टिंग के लिए भटकना नही पड़ेगा। क्लब की तरफ से यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई गई है।
रोटरी क्लब ने साइबर सिटी के कादीपुर के रोटरी ब्लड सेंटर में विश्व स्तरीय न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित एनएटी लैब का उदघाटन किया। लैब का उद्घाटन गुरुग्राम नगर निगम के कमिश्नर डॉ नरहरि बांगड़ ने किया। इस लैब के खुलने से अब रोगियों को ब्लड टेस्टिंग के लिए भटकना नही पड़ेगा। क्लब की तरफ से यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई गई है। रोटरी क्लब के सदस्य एवं भाजपा नेता प्रवीण शर्मा की माने तो इस लैब में नेट ब्लड टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसका सबसे अधिक गरीब वर्ग को लाभ मिलेगा। जो रोगी इस सुविधा से वंचित थे उनके लिए यह लैब वरदान साबित होगी। नगर निगम कमिश्नर डा नरहरि बांगड़ की माने तो रोटरी क्लब भलाई के कार्य करता आ रहा है। रोटरी ब्लड सेंटर, थैलेसीमिया सेंटर, डायलिसिस सेंटर, पैथ लैब और स्किल सेंटर के प्रबंधन और स्टाफ सदस्यों को पूरे वर्ष सामाजिक ढांचे के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की सेवा करने के लिए सदा ही ततपर रहता है। वही इस लैब को शुरू कर क्लब ने मानव की भलाई के लिए उठाए जा रहे एक और कदम को बड़ा दिया है। क्लब दुवारा संचालित लैब में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई है । क्लब पहले ही थैलीसीमिया रोगियों को ब्लड उपलब्ध करवा रहा था। इसके अलावा अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं भी निशुल्क दी जा रही थी। लैब खुलने से रोगियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।