गुरुग्राम-दिग्विजय चौटाला ने सीएम के बयान पर किया पलटवार
जेजेपी और बीजेपी का हरियाणा में गठबंधन टूटने के बाद आरोपो का दौर शुरू हो गया है। जहां बीजेपी जेजेपी के नेताओं पर आरोप लगा रही है तो वहीं जेजेपी के नेता भी अब खुलकर उन आरोपो पर पलटवार करते हुए नजर आ रहे है।ऐसे ही जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी के उस बयान पर पलटवार किया जिसमे सीएम ये कहते हुए दिखे कि अगर उन्हें कोई शिकायत मिलती है तो है दुष्यंत चौटाला के खिलाफ उसकी जांच करांगे। जिसपर पलटवार करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जांच तो नारायणगढ़ में माफिया गैंग पर भी होनी चाहिए।
जेजेपी और बीजेपी का हरियाणा में गठबंधन टूटने के बाद आरोपो का दौर शुरू हो गया है। जहां बीजेपी जेजेपी के नेताओं पर आरोप लगा रही है तो वहीं जेजेपी के नेता भी अब खुलकर उन आरोपो पर पलटवार करते हुए नजर आ रहे है।ऐसे ही जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी के उस बयान पर पलटवार किया जिसमे सीएम ये कहते हुए दिखे कि अगर उन्हें कोई शिकायत मिलती है तो है दुष्यंत चौटाला के खिलाफ उसकी जांच करांगे। जिसपर पलटवार करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जांच तो नारायणगढ़ में माफिया गैंग पर भी होनी चाहिए।
दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर अब तमाम बड़े नेता धरातल पर उतर चुके हैं। ऐसे ही आज जेजीपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला गुरुग्राम लोकसभा से जेजेपी कैंडिडेट राहुल फाजिलपुरिया के पक्ष में वोट मांगने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि गुरुग्राम को साइलेंट सीट माना जाता था लेकिन आज सबसे ज्यादा राजनीतिक गर्मी इसी सीट पर दिखती हुई नजर आ रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राजशाही को अगर कोई सीधी टक्कर दे रहा है तो वह राहुल फाजिलपुरिया ही है।
10 साल में डीजल वाहन तो 15 साल में पेट्रोल वाहन भी बैन हो जाते हैं लेकिन राव इंदरजीत को तो 20 साल दे दिए हैं लेकिन अब जनता ने उन्हें बदलने का मूड बना लिया है" जी हां यह कहना है जेजेपी के उम्मीदवार राहुल फाजिलपुरिया का। उन्होंने आज भाजपा के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह पर जमकर निशान साधा और अपनी जीत का दावा करते हुए नजर आए।
हालांकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है लेकिन गुरुग्राम लोकसभा से राज बब्बर का नाम चर्चाओं में है जिसको लेकर भी दिग्विजय चौटाला ने आज जमकर निशाना साधा।बहरहाल देखना यह होगा कि गुरुग्राम की जनता किसपर अपना विश्वास जताती है और दिल्ली का रास्ता दिखाती है।