मरने से पहले बनाया वीडियो पार्षद और उसके बेटे को बताया आत्महत्या की वजह

गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा इलाके में 38 वर्षीय शख्स द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है मृतक विक्रम ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाया और खुदकशी के लिए इलाके के पार्षद और उसके बेटे पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए।

||Delhi||Nancy Kaushik||गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा इलाके में 38 वर्षीय शख्स द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है मृतक विक्रम ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाया और खुदकशी के लिए इलाके के पार्षद और उसके बेटे पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए। मृतक विक्रम ने वीडियो में बयां किया के पार्षद और उसके बेटे ने उससे पैसा लिया था और जब उसने पैसे का तकाजा किया तो उन्होंने पैसा देने से मना कर दिया जिससे परेशान विक्रम ने जहरीला प्रदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली।


वही इस मामले में एसीपी उद्योगविहार की माने तो उन्हें मृतक की पत्नी की शिकायत मिली है और एक वीडियो में दिया गया है जिसमे मृतक पैसे के लेन देन की बात करने में लगा है।बहरहाल हमने वीडियो के आधार पर मृतक के मोबाइल फोन को कब्ज़े में ले मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है....मृतक विक्रम डूंडाहेड़ा का रहने वाला था और लोगो को ब्याज पर पैसे देने का काम करता था। मृतक के 5 बेटे और एक बेटी है .....शुरुआती जानकारी में यह भी सामने आया के मृतक की बेटी ने ही अपने पिता के वीडियो को रिकॉर्ड किया था जिसके बाद विक्रम ने आत्महत्या कर ली।

दरअसल पार्षद वीरेंद्र यादव वार्ड नंबर 3 से नगर निगम के निवर्तमान पार्षद है और मृतक और उनकी बीवी ने वीरेंद्र और उनके बेटे पर 15 लाख रुपये का लेनदेन था और यही पैसा जब पार्षद और उनके बेटे से मांगा गया तो पार्षद ने पैसा देने से इनकार कर दिया....जिसके बाद मृतक विक्रम को आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा.....बहरहाल पुलिस ने म्रतक की बीवी की शिकायत पर मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है। इस मामले में एसीपी उद्योगविहार मनोज कुमार का कहना है के पुलिस ने मृतक का मोबाइल और वीडियो को कब्ज़े में ले लिया मामला दर्ज किया है और तफ़्तीश की जा रही है।