पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले प्रदीप सांगवान सम्मानित

गांव झोझूकलां में पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले प्रदीप सांगवान के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रदीप सांगवान का गांव में पहुचने पर ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। प्रदीप सांगवान ने हीलिंग हिमाचल फाउंडेशन के तत्वावधान मे पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है।

||Delhi||Nancy Kaushik||गांव झोझूकलां में पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले प्रदीप सांगवान के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रदीप सांगवान का गांव में पहुचने पर ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। प्रदीप सांगवान ने हीलिंग हिमाचल फाउंडेशन के तत्वावधान मे पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 100 वें मन की बात कार्यक्रम में प्रदीप सांगवान द्वारा पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। प्रदीप सांगवान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के क्षेत्र में हर व्यक्ति की हिस्सेदारी जरूरी है क्योंकि जीवन के लिए शुद्ध हवा का होना बहुत जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के क्षेत्र में युवाओं को बढचढ कर भाग लेना चाहिए। प्रदीप सांगवान ने बताया कि कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता उसके लिए मेहनत व लगन का होना जरूरी है। प्रदीप सांगवान ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से जल्द ही गांव झोझूकलां में कचरा प्रबंधन के लिए एक प्लांट लगाया जाएगा।