गांव चंद्राव में बाबू व राजेश की हत्या का मामला पुलिस ने प्रैस वार्ता कर किया पर्दाफास दोनों की मौत बना नशा।

[mainipal kashyap , indri ] इंद्री के गांव चन्द्राव निवासी राजेश(28) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार देर शाम को एक ग्रामीण के आंगन में मिलने से गांव में दहशत फैल गई थी । जिसको लेकर परिजनों ने मामले में राजेश के मित्रों पर उसकी हत्या करने के आरोप लगाये हैं। इंद्री के थाना प्रभारी श्री भगवान् ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की राजेश की हत्या नहीं हुई है राजेश की मौत नशा करने से हुई। पुलिस मामले में हत्या की वारदात को सिरे से नकार रही है। पुलिस के अनुसार राजेश के शरीर पर चोट का कोई भी निशान ही नहीं है। उन्होंने कहा की राजेश के परिजनों का आरोप है कि राजेश गांव के ही रहने वाले रवि ओर काला नामक युवक के साथ मोटरसाइकिल पर सवार था। जो दोनों युवक राजेश को एक ग्रामीण के आंगन में फैंक कर चले गए। जिसके बाद जांच की तो पता चला कि राजेश मृत अवस्था में था। वही हंसू माजरा के जंगल से भी मिला एक युवक का शव मिला था वो भी नशा करने से मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को दिए है। आगामी कार्यवाई पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा।

इंद्री के गांव चन्द्राव निवासी राजेश(28) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार देर शाम को एक ग्रामीण के आंगन में मिलने से गांव में दहशत फैल गई थी । जिसको लेकर परिजनों ने मामले में राजेश के मित्रों पर उसकी हत्या करने के आरोप लगाये हैं। इंद्री के थाना प्रभारी श्री भगवान् ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की राजेश की हत्या नहीं हुई है राजेश की मौत नशा करने से हुई। पुलिस मामले में हत्या की वारदात को सिरे से नकार रही है। पुलिस के अनुसार राजेश के शरीर पर चोट का कोई भी निशान ही नहीं है। उन्होंने कहा की राजेश के परिजनों का आरोप है कि राजेश गांव के ही रहने वाले रवि ओर काला नामक युवक के साथ मोटरसाइकिल पर सवार था। जो दोनों युवक राजेश को एक ग्रामीण के आंगन में फैंक कर चले गए। जिसके बाद जांच की तो पता चला कि राजेश मृत अवस्था में था। वही हंसू माजरा के जंगल से भी मिला एक युवक का शव मिला था वो भी नशा करने  से मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को दिए है। आगामी कार्यवाई पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा।