खारे पानी की सप्लाई से लोगों में कैंसर के मरीज बढ़ रहे
खारे पानी की सप्लाई के कारण इस गांव में कैंसर के मरीज बढ़ रहे , ग्राम कारी टोखा के ग्रामीणों ने बिल भुगतान का बहिष्कार कर सड़क जाम की चेतावनी दी | चरखी दादरी जिले के अंतिम गांव कारी टोखा में लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं | हालात यह हो गए हैं कि इस गांव के लोग शुद्ध पेयजल न मिलने के कारण कैंसर के मरीज बनते जा रहे हैं।दूसरी ओर पेट व चर्म रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
||Charkhi dadri || Kartik Bhardwaj || खारे पानी की सप्लाई के कारण इस गांव में कैंसर के मरीज बढ़ रहे , ग्राम कारी टोखा के ग्रामीणों ने बिल भुगतान का बहिष्कार कर सड़क जाम की चेतावनी दी | चरखी दादरी जिले के अंतिम गांव कारी टोखा में लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं | हालात यह हो गए हैं कि इस गांव के लोग शुद्ध पेयजल न मिलने के कारण कैंसर के मरीज बनते जा रहे हैं।दूसरी ओर पेट व चर्म रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।गांव में खारे पानी की आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी की | ग्रामीणों ने जल्द शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं कराने पर बिल भुगतान के बहिष्कार व सड़क जाम करने की चेतावनी दी है |
कारी टोखा के ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि उनके गांव में जनस्वास्थ्य विभाग घर-घर पानी सीवरेज के बिल दे रहा है, जो पूरी तरह गलत व निराधार है | वहीं गांव में सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन, हर घर नल से शुद्ध जल और पेयजल योजना के तहत कनेक्शन दिए गए हैं|ग्रामीणों के अनुसार कागजों पर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाती है, जबकि हकीकत यह है कि वे खारा पानी पीने को मजबूर हैं| इनके घरों में सप्लाई हो रहे पानी का टीडीएस तीन हजार से ज्यादा है।जिससे ग्रामीण कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी सहित पेट व त्वचा संबंधी अन्य बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।विधायक व अधिकारियों को अवगत कराया, कोई समाधान नहीं निकला | ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, बड़हरा से जेजेपी विधायक नैना चौटाला को समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या पर ध्यान नहीं देने के कारण वे काफी समय तक खारा पानी पीने को विवश हैं | समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं कराने पर बिल भुगतान का बहिष्कार करने और सड़कें जाम करने की धमकी दी | गांव में कैंसर फैल रहा है | गांव में कैंसर फैल रहा है |
कारी टोखा के ग्रामीणों के अनुसार लंबे समय से उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण वे खारा और अधिक टीडीएस वाला पानी पीने को विवश हैं | जिससे उनके गांव में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी फैल गई है। ग्रामीणों के अनुसार कारी टोखा में इस समय 10 से 12 कैंसर मरीज हैं। ग्रामीणों का कहना था कि यदि प्रशासन व सरकार ने समय रहते उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में कैंसर पीड़ितों की संख्या में और इजाफा होगा, जिससे ग्रामीण काफी चिंतित हैं | पेयजल समस्या को लेकर बैठक करते ग्रामीण, विभाग व जजपा विधायक नैना चौटाला के खिलाफ नारेबाजी करते ग्रामीण, जलघर, बिल दिखाते ग्रामीण |