खान सुरक्षा सप्ताह के फाइनल डे पुरस्कार समारोह में विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

हिसार के गुरु जंग्भेश्वर विश्वविद्यालय के चौ. रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में माइंस सेफ्टी वीक समारोह का फाइनल डे एंड प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी का आयोजन किया गया।

हिसार। हिसार के गुरु जंग्भेश्वर  विश्वविद्यालय के चौ. रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में माइंस  सेफ्टी वीक समारोह का फाइनल डे एंड प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री सतीश डी चिद्दरवार जी उप महानिदेशक खान सुरक्षा उत्तरी क्षेत्र गाजियाबाद, HSIIDC के  विभागाध्यक्ष (माइनिंग) श्री मनोज पाल सिंह जी,व श्री संदीपश्रीवास्तव जी, श्री प्रकाश कुमार जी,श्री ए वेंकट सुब्बाराव जी , श्री संजीव कुमार नोमूला जी निदेशक खान सुरक्षा ,गाज़ियाबाद व श्रीनगर क्षेत्र व श्री ए.रामबाबू जी, श्री मुख्तार अहमद जी,श्री एलंगो रामचन्द्रन सी, श्री उमेश कुमार साहू जी,श्री रूपेश सिंह मेहता जी,श्रीअमृतराव पोथुराजू जी, उप निदेशक खान सुरक्षा गाज़ियाबाद   एचएचआईडीसी के अतिरिक्त प्रबंधक निदेशक श्री अश्वनी गुप्ताजी आदि ने सेफ्टी के बारे में अपने-अपने अनुभव बताएं व कामगारों को सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देशो से अवगत करवाया।
इस खान सुरक्षा सप्ताह के फाइनल डे पुरस्कार समारोह में विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।  चौतीवां खान सप्ताह ( 18 से 24  फरवरी) तक चलाया गया है जिसका अतिंम पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें एचएसआईआईडीसी खानक माईनस टीम ने ओवर आल चैपियन शिप जीत सफलता हासिल की थी। प्रतियोगिता में गाजियाबाद व श्री नगर नगर रिजन से सौ से खदानो के अलग अलग लोगों व कर्मचारियों ने भाग लिया था। जिसमें माईनस के सैफटी पुवाइट व रखरखाव करने बारे में प्रतियोगिता रखी गई थी।