बेकाबू डीटीसी बस ने उड़ाई कब्र, वीडियो वायरल
बस में सिर्फ ड्राइवर और कंडक्टर ही सफर कर रहे थे, DTC बस अनियंतिरित होकर कब्रिस्तान में घुस गई, बस को कब्जे में ले लिया गया है
||Delhi|| Rajnipal|| दिल्ली के खान मार्किट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक DTC बस अनियंतिरित होकर कब्रिस्तान में घुस गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस ड्राइवर से पूछताछ करने में जुट गई है।
पुलिस ने जानकारी के मुताबिक बताया की शनिवार यानि आज सुबह DTC बस दिल्ली के पृथ्वीराज मार्ग से जा रही थी अचानक बस का बेलेंस बिगड़ गया जिसके कारण DTC बस ने खान मार्किट में बने कब्रिस्तान की दीवार में टककर मारकर कब्रिस्तान में जा घुसी। बेकाबू बस ने कई कब्रों को नुकसान पहुंचा दिया है। बताया जा रहा है ये बस हादसा करीबन सुबह 6 बजे का है।
बता दे की गनीमत यह रही की बस में सिर्फ ड्राइवर और कंडक्टर ही सफर कर रहे थे लेकिन इस हादसे में केवल बस और कब्रों को ही नुकसान हुआ है। फ़िलहाल वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है की बस को कब्जे में ले लिया गया है लेकिन हादसा का कारण जाँच पड़ताल के बाद ही बताया जायगा।
ये डीटीसी बस हादसा आज ही नहीं बल्कि कई बार हो चुका है, लेकिन डीटीसी परिवहन का इस और कोई ध्यान नहीं, लेकिन परिवहन अधिकारियो को किसी बड़े हादसे का इंतजार है या फिर जल्द ही इस लापरवाही को ओर ध्यान दिया जायगा।