क्या रहा आज के बजट में खास ?

[ankur kapoor , ambala] आज केंद्रीय बजट आना है इसको लेकर लोगो को केंद्र सरकार से काफी उम्मीदें है खासकर उद्योगपति की बात की जाए तो उनका स्पष्ट कहना है कि सबसे पहले बजट मे टैक्स की कमी जाए क्योंकि मोदी सरकार के पिछले चार पांच सालो मे टैक्स मे कोई छूट नहीं डी ! उनका कहना है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार घोषणाएं तो कर देती है लेकिन वो सिर्फ कागजो मे ही रह जाती है ! साइंस मार्किट के कारोबार करने वाले लोगो ने कहा है कि जब भी वे एग्जिबिशन लगाते है तो उसमे छूट मिल जाए ताकि वे चायना को टक्कर डे सके।

आज केंद्रीय बजट आना है इसको लेकर लोगो को केंद्र सरकार से काफी उम्मीदें है खासकर उद्योगपति की बात की जाए तो उनका स्पष्ट कहना है कि सबसे पहले बजट  मे टैक्स की कमी जाए क्योंकि मोदी सरकार के पिछले चार पांच सालो मे टैक्स मे कोई छूट नहीं डी ! उनका कहना है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार घोषणाएं तो कर देती है लेकिन वो सिर्फ कागजो मे ही रह जाती है ! साइंस मार्किट के कारोबार करने वाले लोगो ने कहा है कि जब भी वे एग्जिबिशन लगाते है तो उसमे छूट मिल जाए ताकि वे चायना को टक्कर डे सके।
आज केंद्रीय बजट आना है इसे लेकर हरियाणा के नम्बर 1 टैक्स पेयर गुरदेव छिब्बर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, उनका कहना है कि जब भी कोई आपदा आती है तो इंडस्ट्री को काफी नुकसान होता है कई लोग इस नुकसान के बोझ तले दब जाते है तो। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार को एक अच्छी सब्सिडी जरूर देनी चाहिए ताकि ड्रग इंडस्ट्री के किसी भी व्यापारी को नुकसान हो तो सब्सिडी से उस नुकसान की भरपाई हो पाए।