कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली तैयार - अरविंद केजरीवाल
पू्रे देश में कोरोना ने फिर एक बार कोहराम मचाना शुरू कर दिया हैं | कोरोना का भय फिऱ एक बार लोगों के जहन में बसने लगा हैं |
||New Delhi || Aditya Kumar || CORONA UPDATE : पू्रे देश में कोरोना ने फिर एक बार कोहराम मचाना शुरू कर दिया हैं | कोरोना का भय फिऱ एक बार लोगों के जहन में बसने लगा हैं | ऐसे में सरकार ने भी एडवायजरी जारी कर दिया है | सभी से मास्क पहनने के अपील किया गया हैं | साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने के लिए कहा गया हैं | पूरे देश में मड रहे कोरोना के खतरे को मद्दे नज़र केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय पहले से ही अलर्ट चूकें हैं | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना को लेकर बिते दिन अहम बैठक किया था | ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा अगर कोरोना दिल्ली में फैलता है तो दिल्ली इस बार कोरोना ने फाईट के लिए तैयार हैं |
दिल्ली में अब तक नही है कोई केस
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली में अब तक कोरोना के नए वेरिऐंट का एक भी एक्टिव केस नही हैं और इस बार दिल्ली पहले से कोरोना महामारी से निपटने के लिए तैयार हैं|