कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते रादौर में भी स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
कोरोना के मामले के एक बार फिर बढ़ रहे है। जिसको लेकर केंद्र सरकार द्वारा लगातार राज्य सरकारों को इसको लेकर विशेष निर्देश दिए जा रहे है। हरियाणा में भी कोविड के मामले बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है।
||Delhi||Nancy Kaushik||कोरोना के मामले के एक बार फिर बढ़ रहे है, जिसको लेकर केंद्र सरकार द्वारा लगातार राज्य सरकारों को इसको लेकर विशेष निर्देश दिए जा रहे है। हरियाणा में भी कोविड के मामले बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों में कोविड के लक्षण मिलने वाले मरीजों की सैम्पलिंग की जा रही है। वही आम नागरिकों को भी कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। रादौर सरकारी अस्पताल में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टेस्टिंग के लिए टीम तैनात की गई है, जो प्रतिदिन करीब 50 लोगों की सैम्पलिंग कर जांच के लिए भेज रही है।
रादौर सरकारी अस्पताल के एसएमओं डॉ. विजय परमार ने बताया कि निसंदेह करीब एक सप्ताह से कोरोना के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है और स्वास्थ्य विभाग के पास भी बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर भारत सरकार के भी दिशा निर्देश आ चुके हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो चुके हैं। उन्होंने उनके आरटी पीसीआर व रेंडिंग टेस्ट किए जा रहे है ताकि कोरोना के बढ़ते मामलों की जानकारी मिल सके। इसके आलावा भी विभागीय सीएचओ व अन्य क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों को आदेश दिए गए है कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों के आरटी पीसीआर टैस्ट कराएं और लोगों को जागरूक करें। उन्होंने बताया कि रादौर में अभी चार केस कोविड पॉजिटिव आए है, जो सभी रिकवर कर चुके है, वही उन्होंने बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ से एक महिला की कोविड से मौत की सुचना उनके पास आई थी, जिसका इलाज यमुनानगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।